एटीएम लूटकांड : आरोपी धनबाद से हुआ गिरफ्तार
कोलकाता/धनबाद. महानगर समेत राज्य के विभिन्न जगहों में एटीएम तोड़कर रुपये लूटने के मामले में कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन पर खड़ी कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस में छापामारी कर एसके कलाम नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ हावड़ा के गोलाबाड़ी थाने में भी शिकायत दर्ज है. […]
कोलकाता/धनबाद. महानगर समेत राज्य के विभिन्न जगहों में एटीएम तोड़कर रुपये लूटने के मामले में कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन पर खड़ी कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस में छापामारी कर एसके कलाम नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया.
उसके खिलाफ हावड़ा के गोलाबाड़ी थाने में भी शिकायत दर्ज है. डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सी पांडेय व धनबाद जीआरपी के थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह का इसमें मुख्य योगदान रहा.
कोलकाता पुलिस धनबाद आने के पहले धनबाद जीआरपी से संपर्क में थी. जैसे ही कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर लग, तभी पुलिस ने बोगी में प्रवेश किया और छापामारी शुरू कर दी. जीआरपी के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि उसके कुछ और सदस्य फरार है. गिरफ्तार कलाम को बुधवार को कोलकाता लाया जायेगा.