रेड रोड पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, आयेंगे नीतीश, फारुख, पटेल और पीयूष गोयल

कोलकाता: ऐतिहासिक रेड रोड पर नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जाेरशोर से चल रही है. स्टेज तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों की निगरानी में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 2:33 AM
कोलकाता: ऐतिहासिक रेड रोड पर नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जाेरशोर से चल रही है. स्टेज तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों की निगरानी में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के महाराज से लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों व विभिन्न दलों के कर्णधारों को आमंत्रित किया है.
प्रधानमंत्री तो शामिल नहीं होंगे, पर उनके स्थान पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के किसी वरिष्ठ मंत्री के शामिल होने की उम्मीद है. इस
तालिका में सबसे पहला नाम ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का है. कांग्रेस अध्यक्ष के स्थान पर उनके सलाहकार अहमद पटेल के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. मजे की बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का एलान किया है आैर केंद्रीय नेतृत्व से भी समारोह में नहीं शामिल होने का आवेदन किया है.

जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के प्रमुख विमल गुरुंग का शामिल होना तय है. समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता व कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. जानकारों का मानना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति में अपना कद व समन्वय दोनों बढ़ाने का प्रयास करेंगी.

Next Article

Exit mobile version