फेरबदल: चार आइपीएस कंपल्सरी वेटिंग में भेजे गये, चुनाव के दौरान हटाये गये छह एसपी पुराने पद पर बहाल

कोलकाता: आइपीएस अधिकारी भारती घोष को फिर से पूर्व मेदिनीपुर के एसपी पद पर तैनात कर दिया गया है. चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उन्हें पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया गया था. नयी सरकार के शपथ ग्रहण करने से पहले बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 2:43 AM
कोलकाता: आइपीएस अधिकारी भारती घोष को फिर से पूर्व मेदिनीपुर के एसपी पद पर तैनात कर दिया गया है. चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उन्हें पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया गया था. नयी सरकार के शपथ ग्रहण करने से पहले बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया.

16 आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इनमें भारती घोष के अलावा पांच अन्य एसपी को भी उनके पुराने पद पर बहाल किया गया है. चार आइपीएस अधिकारियों को कंपल्सरी वेटिंग में भेज दिया गया है, जबकि छह को नयी जगह तैनाती मिली है.

भारती घोष को पूर्व मेदिनीपुर, प्रसून बंदोपाध्याय को मालदा, अर्नब घोष को दक्षिण दिनाजपुर, मुकेश को बीरभूम, तन्मय रायचौधरी को उत्तर 24 परगना और कुणाल अग्रवाल को बर्दवान का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. ये सभी चुनाव से पहले इन जिलों में एसपी पद पर तैनात थे. विपक्ष ने इन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. उन शिकायतों की जांच कर आयोग ने इन छह एसपी को हटाने का निर्देश दिया था. चुनाव परिणाम सामने आते ही जिस प्रकार कोलकाता के पुलिस कमिश्नर पद पर सोमेन मित्रा को हटा कर फिर से राजीव कुमार को लाया गया था, उसी वक्त यह साफ हो गया था कि जल्द ही इन आइपीएस अधिकारियों को भी उनके पद पर बहाल कर दिया जायेगा. बुधवार को राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति से यह बात सच साबित हो गयी.
वहीं दूसरी तरफ चार आइपीएस अधिकारियों पर गाज गिरी है. उन्हें कंपल्सरी वेटिंग में भेज दिया गया है.
छह को मिली नयी तैनाती
नाम कहां थे कहां गये
भास्कर मुखर्जी एसपी, सीआइडी डीसी, इएसडी, कोलकाता
सैयद वकार रजा एसपी, मालदा एसएस, सीआइडी
सब्यसाची रमण मिश्रा एसपी, बीरभूम एसएस, सीआइडी
अनप्पा ई एसपी उ. 24 परगना एसआरबी, सिलीगुड़ी
बदाना वरुण चंद्र शेखर एसपी, पश्चिम मेदिनीपुर डीसी, यादवपुर डिवीजन
गौरव शर्मा एसपी, बर्दवान डीसी, साउथ-इस्ट डिवीजन
जो अधिकारी कंपल्सरी वेटिंग में भेजे गये
1. ध्रूवज्योति दे डीसी, इएसडी, कोलकाता पुलिस
2. रशीद मुनीर खान एसपी, दिनाजपुर
3. संतोष पांडेय डीसी, एसएसडी, कोलकाता पुलिस
4. सुमंजित राय डीसी दक्षिण-पूर्व डिवीजन, कोलकाता

Next Article

Exit mobile version