13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल: ममता बनर्जी को हसीना ने तोहफे में भेजी ‘इलिश माछ”

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ 42 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. वह राज्य […]

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगी. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ 42 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे.
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. वह राज्य सत्ता की कमान लगातार दूसरी बार संभालेंगी. शुक्रवार को रेड रोड पर एक भव्य समारोह में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ 42 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलीं और उन्हें 43 विधायकों की सूची दी, जो शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस सूची में मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इस बार मालदा को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल सकेगा, क्योंकि इस जिले से तृणमूल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी है.
राज्य मंत्री परिषद में 18 नये चेहरे शामिल होंगे
मुख्यमंत्री के साथ 42 अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान 42 विधायकों के मंत्री बनाने की बात कही थी, पर बाद में इस सूची में उज्जवल विश्वास का नाम भी शामिल कर लिया गया. नयी सरकार में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी भी शामिल होंगे. वह मेयर होने के साथ मंत्री पद भी संभालेंगे. ममता ने कहा कि इसमें कोई खराबी नहीं है. वह (शोभन चटर्जी) आसानी से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. नये मंत्रिमंडल में जहां तृणमूल की पिछली सरकार के लगभग सभी हेवीवेट मंत्री फिर से दिखायी देंगे, वहीं 18 नये चेहरों को शामिल किया गया है. मंत्री परिषद में जो नये चेहरे होंगे, उनमें शुभेंदू अधिकारी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, शाेभन चटर्जी, पूर्व आइपीएस अधिकारी जेम्स कुजूर, हुगली से तपन दासगुप्ता, पश्चिम मेदिनीपुर के गोपीबल्लभपुर से चुड़ामणि महतो, अवनि जोवारदार, लक्ष्मीरतन शुक्ला, अब्दुर रज्जाक मोल्ला, इंद्रनील सेन, सिद्दिकुल्ला चौधरी, बच्चु हांसदा, असिमा पात्र, जाकिर हुसैन, संध्यारानी टूडू, पुलक राय, रवींद्रनाथ घोष, व गुलाम रब्बानी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के मुताबिक उनके मंत्रिमंडल में फिर से अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, ज्योतिप्रिय मलिक, शशि पांजा, ब्रात्य बसु, गौतम देव, जावेद अहमद खान, राजीव बनर्जी, अरुप राय, अरुप विश्वास, पुर्णेंदू बोस, साधन पांडेय, मलय घटक, शांतिराम महतो, चंद्रनाथ सिन्हा, स्वपन देवनाथ, सोमेन महापात्र, मंटूराम पाखिरा, आशिष बनर्जी, विनय कृष्ण बर्मन, गयासउद्दीन माेल्ला, उज्जवल विश्वास शामिल होंगे. विभागों की घोषणा बाद में की जायेगी.

कौन-कौन आयेंगे
जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शामिल होना तय है. प्रदेश भाजपा द्वारा शपथ समारोह का बहिष्कार किये जाने के बावजूद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी व सुरेश प्रभु समारोह में शामिल होंगे. भूटान के प्रधानमंत्री और बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन आमू भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उद्योगपति मुकेश अंबानी, वाइसी देवेश्वर और गोरखा जनमुक्ति मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग भी समारोह में मौजूद रहेंगे. अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं शाहरुख खान के भी अाने की संभावना है. तृणमूल के राज्यसभा सांसद अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती, उनकी पत्नी अभिनेत्री योगिता बाली, बेटा मिमोह के भी आने की खबर है.
हसीना ने तोहफे में भेजी 20 किलो हिल्सा (इलिश माछ)
निमंत्रण के बावजूद अपनी व्यस्तता के कारण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगी. इसके बावजूद उनका भेजा उपहार समारोह से एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच चुका है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को उपहार के रूप में 20 किलो हिल्सा मछली भेजा है, जिसे उनके प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के हवाले कर देंगे.
शुक्रवार को रेड रोड पर होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमिर हुसैन अमू व कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाइ कमिश्नर जकी अहमद अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. कूटनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि शेख हसीना ने पद्मा नदी की हिल्सा मछली व अपने उद्योग मंत्री को भेज कर कोलकाता आैर ढाका के बीच के रिश्ते को आैर मजबूत बनाने व विकास का संकेत दिया है. जकी अहमद का कहना है कि हमें विश्वास है कि दीदी के योगदान व भूमिका के कारण बांग्लादेश के साथ भारत व पश्चिम बंगाल की दोस्ती आैर भी मजबूत होगी.
हुगली से तपन दासगुप्ता, असीमा पात्रा व इंद्रनील सेन बन सकते हैं मंत्री : हुगली जिले से तपन दासगुप्ता, असीमा पात्रा व इंद्रनील सेन को मंत्री बनाये जाने की संभावना है. तपन दासगुप्ता सप्तग्राम विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गये हैं. वह चुचुड़ा के रहनेवाले हैं. मंत्री बनाये जाने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को उनके घर पर बधाई देनेवालों का तांता लग गया. पिछली सरकार में तपन दासगुप्ता श्रम विभाग के परिषदीय सचिव थे.
असीमा पात्रा धनियाखाली विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुनी गयी हैं. अब मंत्री बनने की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर बधाई देनेवालों की भीड़ जुटने लगी है. इंद्रनील सेन चंदननगर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गये हैं. वह पेशे से गायक हैं.

हरे रंग की कुर्सियों से पटा रेड रोड, लगाये गये दर्जनों एलइडी स्क्रीन
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आयोजन स्थल रेड रोड हरे रंग की कुर्सियों से पट गया है. हजारों की संख्या में लगायी गयीं इन कुर्सियों से ऐतिहासिक रेड रोड ग्रीन रोड में तब्दील हो गया है. इस समारोह के प्रसारण के लिए दर्जनों की संख्या में एलइडी स्क्रीन भी रेड रोड के दोनों तरफ लगाये गये हैं, ताकि दूर से देखनेवालों को किसी तरह की असुविधा न हो. इसके अलावा पीएचइडी विभाग की ओर से पैकेट में पीने के पानी के स्टाॅल भी जगह-जगह लगाये गये हैं, ताकि समारोह में आये अतिथियों की प्यास बुझायी जा सके. रेड रोड पर पुलिसकर्मियों के साथ दिन रात एक कर काम कर रहे हजारों मजदूर तैयारी को अंतिम चरण में पहुंचाने के लिए काम में जुटे हुए हैं. राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लेकर कोलकाता नगर निगम की ओर से भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. वरिष्ठ अधिकारियों की टीम स्थान का जायजा ले रही है.
समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था
महानगर के रेड रोड पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत पड़ोसी राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. वहीं, आम जनता इस समारोह से वंचित न हो, इसके लिए जिलों की विभन्न नगरपालिकाओं में शपथ ग्रहण समारोह को दिखाने की व्यवस्था की गयी है. टीटागढ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने बताया कि बंगाल में तृणमूल की यह ऐतिहासिक जीत है. जनता इस भव्य समारोह से वंचित न रह जायें, इसके लिए पार्टी की ओर से सभी वार्ड के चाैराहों पर टीवी के माध्यम से शपथ ग्रहण सामारोह को दिखाने की व्यवस्था की गयी है.

कालीघाट : दीदी के घर के सामने लगा रहा लोगों का तांता
चुनाव परिणाम आने के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के घर पार्टी के दिग्गजों समेत राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नामचीन कलाकार मिलनेवालों में शुमार थे. वहीं, अब गुरुवार को दिन भर कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने राज्य के विभिन्न जिलों से आनेवाले आम लोगों का तांता दिखायी पड़ रहा था.
शपथ समारोह की तैयारियों में व्यस्त दीदी की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही मेदिनीपुर से लेकर हावड़ा व हुगली से लोग उनके घर के सामने इंतजार कर रहे थे. पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच उनके घर के सामने मीडिया के बैठने के स्थान पर न सिर्फ दूर-दराज से आनेवाली आम जनता अपनी दीदी के दीदार के लिए बैठी थी, बल्कि जिलों से आये पार्टी के स्थानीय नेता भी गुलदस्ते के साथ बेसब्री से चहलकदमी कर रहे थे. कालीघाट मंदिर के सामने गलीनुमा रास्ते पूरी तरह से कोलकाता पुलिस व स्पेशल ब्रांच के जवानों से पटा हुए थे, क्योंकि इसी संकरी-सी गली में राज्य की भावी मुख्यमंत्री का निवास स्थान है, जहां वह अपने सलाहकारों के साथ मंत्रिमंडल के गठन से लेकर संगठन के विभिन्न स्तरों पर फेरबदल से लेकर शपथ ग्रहण को लेकर विचार-विमर्श कर रही थीं.

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नवान्न तैयार

शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां रेड रोड पूरी तरह से तैयार हो है, वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नवान्न भी पूरी तरह तैयार है. रेड रोड पर शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे नवान्न जायेंगी, जहां वह साढ़े चार बजे अपने नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक करेंगी. दूसरी बार ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री के रूप में पहुंचने के लिए नवान्न में भी उनके स्वागत के लिए जम कर तैयारी की गयी है. इस विशाल इमारत की नये सिरे से साफ-सफाई की गयी है. प्रवेश द्वार से मुख्य इमारत तक पहुंचने के रास्ते में हरी कालीन बिछायी गयी है. इस अवसर पर जबरदस्त भीड़ लगने की संभावना है. इसे देखते हुए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नवान्न पहुंचने पर कोलकाता पुलिस की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके लिए प्रैक्टिस भी हो चुकी है. ममता बनर्जी जब पहली बार मुख्यमंत्री बनीं थी, तब पुलिस के लिए उन्हें गार्ड ऑफ अॉनर देना संभव नहीं हो पाया था, क्योंकि शपथ लेने के बाद वह सीधे राजभवन से पैदल राइटर्स बिल्डिंग की आेर रवाना हो गयी थीं. उनके साथ हजारों लोगों की भीड़ थी. इस भीड़ के कारण पुलिस उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दे पायी थी. उस कमी को कोलकाता पुलिस इस बार पूरा करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेड रोड पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी 12.40 बजे वहां पहुंचेंगे. घड़ी की सुई जैसे ही एक को छुयेगी, उसी वक्त ममता बनर्जी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें