घर पहुंचा राजीव का शव

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर नीरज सिंह ने दिया गॉर्ड ऑफ अाॅनर धौलागिरि फतह करने के बाद वापसी के क्रम में हुई थी मौत कोलकाता़ धौलागिरि फतह कर वापस लौटने के दौरान अपनी जान गंवानेवाले बंगाल के पर्वतारोही राजीव भट्टाचार्य के पार्थिव शव को उत्तर 24 परगना जिला के बरानगर स्थित उनके घर लाया गया. शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 6:35 AM
बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर नीरज सिंह ने दिया गॉर्ड ऑफ अाॅनर
धौलागिरि फतह करने के बाद वापसी के क्रम में हुई थी मौत
कोलकाता़ धौलागिरि फतह कर वापस लौटने के दौरान अपनी जान गंवानेवाले बंगाल के पर्वतारोही राजीव भट्टाचार्य के पार्थिव शव को उत्तर 24 परगना जिला के बरानगर स्थित उनके घर लाया गया.
शनिवार की शाम को पर्वतारोही राजीव भट्टाचार्य का काॅफीन में बंद पार्थिव शरीर दमदम एयरपोर्ट पहुंचा. इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गयीं. हवाई अड्डे पर शव के साथ कई पर्वतारोही आैर उसके रिश्तेदार उपस्थित थे. वे एयरपोर्ट से शव लेकर राजीव के निवास स्थान बरानगर के लिए रवाना हो गये. राज्य युवा कल्याण और खेल मंत्रालय की ओर से शव लाने व उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गयी. अंतिम संस्कार से पहले बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर नीरज सिंह ने गॉड ऑफ अाॅनर देकर राजीव को श्रद्धांजलि दी. मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला एवं अरूप बिश्वास समेत समेत कई लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
उल्लेखनीय है कि विगत 19 मई को दुनिया की सातवीं ऊंची चोटी धवलागिरी पर फतह हासिल कर वापस लौटने के क्रम में राजीव की मौत हो गयी थी. राजीव ने विगत 11 अप्रैल को काठमांडू से धवलागिरि अभियान शुरू किया था.
धवलागिरि की चोटी पर पहुंचने के बाद वापसी के दौरान यानी 19 मई को अपराह्न करीब 7,600 मीटर की ऊंचाई पर हिमपात शुरू हो गया. सूत्रों के अनुसार, राजीव ने हिमपात के कारण कुछ भी नहीं दिखायी देने की बात अपने दल को बतायी. इसके बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version