बगैर ट्यूशन के ही किया टॉप

कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत पर नजर डालें तो प्राय: देखा जाता है कि टॉप पर पहुंचने के लिए उन्होंने एक से अधिक गृह शिक्षकों का सहारा लिया होता है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी ने एक भी गृह शिक्षक या कोचिंग का सहारा न लिया हो, लेकिन अभिनव भारती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 6:36 AM
कोलकाता : मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत पर नजर डालें तो प्राय: देखा जाता है कि टॉप पर पहुंचने के लिए उन्होंने एक से अधिक गृह शिक्षकों का सहारा लिया होता है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी ने एक भी गृह शिक्षक या कोचिंग का सहारा न लिया हो, लेकिन अभिनव भारती स्कूल की सीजीपीए 10 हासिल करनेवाली इशिका गुप्ता ऐसी ही मेधावी छात्रा है. सीबीएसइ की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार नतीजा हासिल करनेवाली इशिका ने कभी कोई ट्यूशन या कोचिंग नहीं की. इशिका ने बताया कि स्कूल में ही उसे शिक्षकों से इतनी सहायता मिल जाती थी कि ट्यूशन या कोचिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी.
स्कूल की किताबों के अलावा स्कूल के शिक्षकों द्वारा सुझाये गये रेफेरेंस बुक व क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व करके ही उसने यह नतीजा हासिल किया. उसके पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और मां गृहणी हैं. उसकी एक बड़ी बहन व छोटा भाई भी है. इशिका ने बताया कि उसे किताबें पढ़ने का बेहद शौक है. डैन ब्राउन उसके पसंदीदा लेखक हैं. उसे चित्रकारी में भी काफी मन लगता है. आगे चल कर वह सीए और एमबीए करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version