सुरक्षा के मद्देनजर दार्जिलिंग में रोपवे सेवा बंद

दार्जिलिंग : पुलिस ने यहां पर्यटकों के लिए रोपवे सेवा को शनिवार को बंद करा दिया. वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, रोपवे के दो खंभों के बीच गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. दोनों खंभों में सिकुड़न देखी जा रही है. जिसकी वजह से यात्री सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 6:55 AM
दार्जिलिंग : पुलिस ने यहां पर्यटकों के लिए रोपवे सेवा को शनिवार को बंद करा दिया. वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, रोपवे के दो खंभों के बीच गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है. दोनों खंभों में सिकुड़न देखी जा रही है.
जिसकी वजह से यात्री सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया था. वन विभाग के तहत काम करने वाले पश्चिम बंगाल फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने पुलिस से रोपवे को बंद कराने की मांग की थी. दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने बताया कि यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगा कर रोपवे को बंद कर दिया गया है. जवालगी ने कहा कि किसी भी रोपवे को चलाने के लिए पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना अनिवार्य है. रोपवे कंपनी के पास यह प्रमाण पत्र नहीं है. जब तक कंपनी यह प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर लेती,तब तक रोपवे को बंद रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version