मुख्यमंत्री सहित 94 विधायकों ने ली शपथ

विधानसभा सत्र की शुरुआत पांच जिलों के विधायकों ने ली शपथ कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित 94 नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद उनके कैबिनेट सहयोगियों व राज्य मंत्रियों के साथ अन्य विधायकों को शपथ दिलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 7:01 AM
विधानसभा सत्र की शुरुआत पांच जिलों के विधायकों ने ली शपथ
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित 94 नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद उनके कैबिनेट सहयोगियों व राज्य मंत्रियों के साथ अन्य विधायकों को शपथ दिलायी गयी. प्रो-टेम स्पीकर जटु लाहिड़ी ने विधायकों को शपथ दिलायी. शनिवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली व कोलकाता के कुल 94 विधायकों ने शपथ ली.
सोमवार को बाकी जिलों के नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण समारोह का संचालन विधानसभा के सचिव एन मोहंती ने किया. पहले दिन शपथ लेनेवालों में बिमान बनर्जी, डॉ अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, शोभन देव चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, शोभन चटर्जी, फिरहाद हकीम, पुर्णेंदू बसु, ज्योतिप्रिय मल्लिक, सुजीत बोस शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version