दक्षिण 24 परगना: कोलकाता लेदर काॅम्प्लेक्स के पास मारी गोली, तृणमूल नेता की हत्या
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ निवासी तृणमूल नेता रफिक मोल्ला की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनके पेट में लगी थी. यह घटना कोलकाता लेदर कांप्लेक्स के एक नंबर गेट के पास शनिवार देर रात घटी. गोली लगने के बाद श्री मोल्ला को ईएम बाइपास स्थित एक प्राइवेट […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ निवासी तृणमूल नेता रफिक मोल्ला की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनके पेट में लगी थी. यह घटना कोलकाता लेदर कांप्लेक्स के एक नंबर गेट के पास शनिवार देर रात घटी. गोली लगने के बाद श्री मोल्ला को ईएम बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल भरती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गयी.
कैसे घटी घटना
सूत्रों के अनुसार, श्री मोल्ला चमड़े की खाल के व्यवसायी थे. वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में यहां आये थे. वह रात को भाटीपोता की ओर जा रहे थे. सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें एक नंबर गेट के सामने रोका और गोली मार दी. घटना के पीछे व्यावसायिक रंजिश बतायी जा रही है. कैनिंग पूर्व के विधायक शैकत मोल्ला व दमकल मंत्री सह मेयर शोभन चटर्जी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे. इस घटना के पीछे श्री मोल्ला के परिजनों ने माकपा का हाथ बताया है. क्योंकि इस बार चुनाव में श्री मोल्ला तृणमूल कांग्रेस की ओर भाटीपोटा बूथ अध्यक्ष थे. पुलिस ने इस घटना में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया. उनमें से एक इस्माइल मोल्ला माकपा का सदस्य बताया जाता है. दूसरी ओर, माकपा नेता सूजन चक्रवर्ती ने इस घटना के पीछे पार्टी का आपसी विवाद बताया है व इसमें माकपा के किसी सदस्य का हाथ होने से इनकार किया है.
गोसाबा में भाजपा नेता के घर में तोड़फोड़
दक्षिण 24 परगना के गोसाबा इलाके में भाजपा नेता संजय कुमार नायक पर कथित रूप से तृणमूल समर्थकों ने हमला किया और उनके घर में तोड़फोड़ की. इस घटना में श्री नायक को गंभीर चोट आयी है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा था. जानकारी के मुताबिक, गोसाबा के कचराखाली गांव में भाजपा नेता के घर पर हमला कर उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ भी मारपीट करने का आरोप है. हालांकि स्थानीय तृणमुल नेतृत्व ने इस घटना से इनकार किया है. हालांकि दक्षिण 24 परगना समेत अन्य इलाकों में इस तरह की घटनाओं से विरोधी पाटियों के समर्थकों में भय और आतंक का माहौल है.
तृणमूल की विजय रैली पर हमला
अशोकनगर में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से निकाली गयी विजय रैली के दौरान माकपा की ओर से हमला करने का आरोप है. आरोप है कि गांव में रैली गुजरने के दौरान अचानक माकपा समर्थकों ने ईंट और पत्थर फेंका, जिसके कई तृणमूल समर्थक घायल हो गये. घटना में तृणमूल समर्थक शंभू मल्लिक को गंभीर चोट आयी है. घायलों को अशोकनगर अस्पताल में भरती किया गया है, हालांकि माकपा ने घटना में हाथ होने से इनकार किया है. अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.