29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराये के मकान में बम बनाते थे अपराधी, पुलिस ने की छापेमारी

।।विकास गुप्ता।। कोलकाता : खास महानगर के पोर्ट इलाके में बम बनाने के कारखाने का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. घटना खिदिरपुर के मनषा तल्ला रो में सोमवार तड़के सुबह 3.30 बजे की है. यहां गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने एक घर में छापेमारी की. […]

।।विकास गुप्ता।।

कोलकाता : खास महानगर के पोर्ट इलाके में बम बनाने के कारखाने का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. घटना खिदिरपुर के मनषा तल्ला रो में सोमवार तड़के सुबह 3.30 बजे की है. यहां गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने एक घर में छापेमारी की. वहां से कई तैयार बम, मोबाइल सर्किट, बम बनाने में इस्तेमाल तीन सौ ग्राम विशेष क्वालिटी के बारूद के अलावा कई चिप पुलिस ने जब्त किया है.

घटनास्थल से पुलिस ने रंगे हाथों समीर हुसैन उर्फ सोनी (25) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को वाटगंज थाने में लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आसपास के लोगों ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में बताया कि डेढ़ महीने पहले तीन युवक इस घर में किराये पर रहने आये थे. रात में उनका क्रियाकलाप काफी बढ़ जाता था, दिन में लोहे की चेन से ताला लगाकर अंदर से घर बंद रखते थे. उनकी इसी संदिग्ध हरकतों पर शक होने पर वाटगंज थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.
खबर पाकर डीसी पोर्ट सुदीप सरकार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने सोमवार तड़के सुबह 3.30 बजे इस घर पर छापेमारी की. वहां से तैयार बम के अलावा भारी मात्रा में विशेष क्वालिटी का विस्फोटक व मोबाइल सर्किट व कुछ चिप पुलिस के हाथ लगे. इस मामले में डीसी (पोर्ट विभाग) सुदीप सरकार ने बताया कि सामान्य बम तैयार करने में इस्तेमाल विस्फोटक की तुलना में यह विस्फोटक काफी ज्यादा शक्तिशाली है. यहां से बनाये गये बम का इस्तेमाल ये लोग कहां करने वाले थे, कहीं यह गिरोह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए तो यहां बम नहीं बना रहे थे.
इस बारे में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है. इस गिरोह में शामिल अन्य फरार बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी तरफ पोर्ट इलाके में इस तरह से बम बनाने के कारखाने का खुलासा होने के बाद से इलाके के लोग काफी दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें