कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुगत मारजीत द्वारा अपने पद पर बने रहने की अनिच्छा जाहिर करने के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि यदि वह सचमुच बने नहीं रहना चाहते तो उनकी जगह किसी अन्य व्यक्ति की तलाश की जायेगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि वह बने रहें, लेकिन यदि यह संभव नहीं है तो हम उनका विकल्प तलाशेंगे. हम चुनावों में व्यस्त थे, इसलिए चीजें आगे नहीं बढ़ीं, लेकिन यह पद रिक्त नहीं रहेगा.
प्रोफेसर सुरंजन दास को वीसी के तौर पर जादवपुर विश्वविद्यालय भेजे जाने के बाद मरजीत को पिछले साल अंतरिम वीसी नियुक्त किया गया था.