10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगत मारजीत का विकल्प तलाशेगी राज्य सरकार

कोलकाता. राज्य सरकार सुगत मारजीत को ही कलकत्ता विश्वविद्यालय का कुलपति बनाये रखना चाहती है, लेकिन यदि ऐसा संभव नहीं हो पाया तो इसका विकल्प भी तलाशेगी. यह बातें सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सुगत मारजीत को ही राज्य सरकार सीयू का वीसी बनाये रखना चाहती है, […]

कोलकाता. राज्य सरकार सुगत मारजीत को ही कलकत्ता विश्वविद्यालय का कुलपति बनाये रखना चाहती है, लेकिन यदि ऐसा संभव नहीं हो पाया तो इसका विकल्प भी तलाशेगी. यह बातें सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सुगत मारजीत को ही राज्य सरकार सीयू का वीसी बनाये रखना चाहती है, इस संबंध में वह स्वयं श्री मारजीत से बात करेंगे.

कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुगत मारजीत द्वारा अपने पद पर बने रहने की अनिच्छा जाहिर करने के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि यदि वह सचमुच बने नहीं रहना चाहते तो उनकी जगह किसी अन्य व्यक्ति की तलाश की जायेगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि वह बने रहें, लेकिन यदि यह संभव नहीं है तो हम उनका विकल्प तलाशेंगे. हम चुनावों में व्यस्त थे, इसलिए चीजें आगे नहीं बढ़ीं, लेकिन यह पद रिक्त नहीं रहेगा.

गाैरतलब है कि सीयू के कुलपति सुगत मारजीत ने यह कहते हुए पद पर बने रहने में अपनी असमर्थता जाहिर की है कि उनके मूल संगठन से कुछ अवधि के लिए उन्हें इस पद पर भेजा गया था, अब वह अवधि खत्म हो गयी है. श्री मारजीत ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को पत्र लिख कर उनसे अनुरोध किया है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय में जुलाई में खत्म होने जा रहे अपने कार्यकाल को वह आगे नहीं बढ़ाना चाहते. अर्थशास्त्री ने कहा कि सेंटर फाॅर स्टडीज इन सोशल साइंसेज में औद्योगिक अर्थशास्त्र में आरबीआई का एक प्रोफेसर हूं और सीयू में कुछ समय के लिए था, लेकिन मुझे अब अपनी जगह जाना है, क्योंकि यह समय खत्म हो रहा है.

प्रोफेसर सुरंजन दास को वीसी के तौर पर जादवपुर विश्वविद्यालय भेजे जाने के बाद मरजीत को पिछले साल अंतरिम वीसी नियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें