विधानसभा के पहले संबोधन में बोलीं ममता, सरकारी खर्च पर हो चुनाव

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि चुनावों के सरकारी वित्तपोषण, चुनाव सुधार और वित्तीय सुधारों के विषयों पर बहस होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद राज्य विधानसभा में अपने पहले संबोधन में कहा कि चुनाव पर सरकारी खर्च से चुनावों में काले धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:07 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि चुनावों के सरकारी वित्तपोषण, चुनाव सुधार और वित्तीय सुधारों के विषयों पर बहस होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद राज्य विधानसभा में अपने पहले संबोधन में कहा कि चुनाव पर सरकारी खर्च से चुनावों में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों में काले धन के इस्तेमाल को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है. हम चाहते हैं कि चुनावों के सरकारी वित्तपोषण, चुनाव सुधार और वित्तीय सुधारों के विषयों पर बहस हो. अगर चुनावों पर सरकारी खर्च हो तो काले धन के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी.’ ममता ने एक परोक्ष हमला करते हुए कहा कि ‘‘लोकतंत्र का त्यौहार’ तभी पूरा होता है जब हर कोई उसमें हिस्सा ले.
उन्होंने कहा, ‘‘कर्फ्यू लगाकर इसे हासिल नहीं किया जा सकता.’ ममता ने इस दौरान राजनीतिक दलों से चुनावी मौसम की कडवाहट पीछे छोकर राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम सब राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करते हैं. हम साथ मिलकर एक उदाहरण पेश करते हैं. मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं, खासकर उन्हें जिन्हें पहली बार जीत मिली है.’

Next Article

Exit mobile version