गहरे पानी में डूबने से हुई छात्रा की मौत
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के हेदुआ पार्क के तालाब में तैरना सीखने के दौरान गहरे पानी में डूबने के कारण ही छात्रा संगीता दास (22) की मौत हुई थी. मृत छात्रा के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में चिकित्सकों ने इसका खुलासा किया है. बड़तल्ला थाने के पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिकित्सकों ने उसकी […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के हेदुआ पार्क के तालाब में तैरना सीखने के दौरान गहरे पानी में डूबने के कारण ही छात्रा संगीता दास (22) की मौत हुई थी. मृत छात्रा के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में चिकित्सकों ने इसका खुलासा किया है. बड़तल्ला थाने के पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा है कि गहरे पानी में डूबने के कारण ही उसकी मौत हुई है. उसके शरीर में पानी भर गया था. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. समय पर उसे किसी की मदद मिलती और उसे पानी से बाहर निकाल लिया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में जहां एक तरफ पानी में डूबने से उसकी मौत होने का कारण बताया गया है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने की बात भी सामने आ रही है. एफआइआर के आधार पर स्विमिंग क्लब की अध्यक्ष सोमा राय के अलावा ट्रेनर चंदना सेन, इला दास, प्रतिमा दत्त, भारती मुखर्जी, रुमा बसाक, रेनु प्रमाणिक व हेना पॉल से पूछताछ की जा रही है.
ज्ञात हो कि हेदुआ पार्क में तैराकी सीखने के समय अचानक संगीता दास नाम की एमएससी छात्रा की मौत हो गयी थी. शव को कब्जे में लेकर बड़तल्ला थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.