तीन माह बाद छात्र संघ के चुनाव पर फैसला
कोलकाता: राज्य सरकार फिलहाल कॉलेज यूनियनों के चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है. शिक्षा मंत्री का मानना है कि कॉलेज यूनियनों के चुनाव पर कम से कम तीन महीने बाद ही विचार किया जायेगा. इस संबंध में श्री चटर्जी ने कहा कि वर्तमान में छात्र यूनियन के चुनाव के बारे में हम लोग नहीं […]
कोलकाता: राज्य सरकार फिलहाल कॉलेज यूनियनों के चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है. शिक्षा मंत्री का मानना है कि कॉलेज यूनियनों के चुनाव पर कम से कम तीन महीने बाद ही विचार किया जायेगा. इस संबंध में श्री चटर्जी ने कहा कि वर्तमान में छात्र यूनियन के चुनाव के बारे में हम लोग नहीं सोच रहे हैं. इस पर बाद में विचार किया जायेगा.
आमतौर पर राज्य के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्र यूनियन के चुनाव दिसंबर-जनवरी में होते हैं. इस बार विधानसभा चुनाव के कारण सरकार ने छात्र यूनियन के चुनावों पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया था.
आरंभ में शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों में चुनाव जनवरी के बजाय जून-जुलाई में करवाने की बात कही थी. विधानसभा चुनाव का एलान होने से काफी पहले उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव और परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल चुनाव करवाना संभव नहीं है. बाद में जून-जुलाई में चुनाव करवाये जायेंगे, पर अब अपने उस बयान से पलटते हुए शिक्षा मंत्री ने फिलहाल चुनाव नहीं करवाने की बात कही है.