उत्पीडन का विरोध करने पर कक्षा नौ की छात्रा को रॉड से पीटा गया

माणिकचक (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां एक ओर राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों एक युवती के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्‍कर्म की खबर आई वहीं मालदा जिले के माणिकचक में आज कक्षा नौ की एक छात्रा को उस समय बुरी तरह पीटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 1:30 PM

माणिकचक (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में महिला विरोधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां एक ओर राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों एक युवती के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्‍कर्म की खबर आई वहीं मालदा जिले के माणिकचक में आज कक्षा नौ की एक छात्रा को उस समय बुरी तरह पीटा गया जब उसने उसे प्रताडित करने वाले एक स्थानीय युवक का विरोध किया.

लडकी के साथ उसकी मां और स्थानीय ग्राम पंचायत के एक सदस्य को भी बुरी तरह पीटा गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नूर अली (20) नाम के युवक के परिजनों ने लडकी और उसकी मां को उस समय रॉड और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जब वे सार्वजनिक जगहों पर लडकी को एक साल से लगातार परेशान किए जाने और उसका पीछा किए जाने की शिकायत लेकर अली के घर पहुंचे.

अधिकारी ने बताया कि जब स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य आयुष करानी ने हस्तक्षेप किया और हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो कथित तौर पर अली के परिजनों ने उसे भी पीट दिया. मारपीट करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि घायल तीनों लोगों को कालियाचक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. आरोपी युवक और उसके परिवार के सदस्य फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version