दुर्घटना के बाद रणक्षेत्र बना उलबेड़िया

आक्रोश. ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद बौखलाये लोग ट्रक चालक की पिटाई एेंबुलेंस में तोड़फोड़ डेढ़ घंटे तक पथावरोध कोलकाता : ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. गुस्साये लोगों ने ट्रक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 7:01 AM
आक्रोश. ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद बौखलाये लोग
ट्रक चालक की पिटाई
एेंबुलेंस में तोड़फोड़
डेढ़ घंटे तक पथावरोध
कोलकाता : ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. गुस्साये लोगों ने ट्रक के चालक की जम कर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही चालक को अपनी हिफाजत में लेना चाहा, लोगों का गुस्सा आैर अधिक बेकाबू हो गया. बौखलाये लोगों ने छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध कर दिया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत श्मशान तल्ला इलाके के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर घटी. मृत बच्चे का नाम देवमाल्य मित्र (12) है. बुरी तरह घायल चालक को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
क्या है घटना : देवमाल्य अपने पिता के साथ एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने जा रहा था. उसकी बहन भी उसके साथ थी. श्मशान तल्ला के पास तीनों ऑटो से उतरे. पिता ने दोनों बच्चों का हाथ पकड़ रखा था. तीनों को सड़क के दूसरे छोर पर जाना था. उसी समय एक ऑयल टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में कोलकाता की ओर आ रहे एक ट्रक ने देवमाल्य को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व ट्रक का पीछा करते हुए चालक को पकड़ लिया. बच्चे की मौत की पुष्टि होते ही लोग आग-बबूला हो उठे आैर ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी.
खबर मिलते ही उलबेड़िया थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस गुस्साये लोगों के हाथों से चालक को अपने हिफाजत में लेने की कोशिश करने लगी, लेकिन लोगों को यह मंजूर नहीं था.
बौखलाये लोगों ने एक ऐंबुलेंस में तोड़फोड़ करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध शुरू कर दिया. हालात बेकाबू होते देख ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे व उनके हस्तक्षेप से डेढ़ घंटे बाद पथावरोध खत्म हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version