चमत्कार : पेड़ से टपक रहा है पानी

पेड़ से टपक रहा पानी. हो रहा पूजा-पाठ, वन अधिकारियों ने लगाया कैंप चमत्कारी पेड़ की हुई घेराबंदी विज्ञान मंच ने बताया अफवाह जागरूकता के लिए जायेगी टीम जलपाईगुड़ी : इस भीषण गरमी के बीच एक पेंड़ से पानी टपकने की घटना के सामने आने के बाद हर दिन ही उस चमत्कारी पेंड़ के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 7:11 AM
पेड़ से टपक रहा पानी. हो रहा पूजा-पाठ, वन अधिकारियों ने लगाया कैंप
चमत्कारी पेड़ की हुई घेराबंदी
विज्ञान मंच ने बताया अफवाह
जागरूकता के लिए जायेगी टीम
जलपाईगुड़ी : इस भीषण गरमी के बीच एक पेंड़ से पानी टपकने की घटना के सामने आने के बाद हर दिन ही उस चमत्कारी पेंड़ के पास लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.अब यहां हर दिन ही भारी संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा पाठ कर रहे हैं. यह पेड़ सबके लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.
बारिश नहीं हो रही है, लेकिन इस पेड़ के नीचे बारिश सा नजारा है. पेड़ के पत्ते और डाल से लगातार पानी का टपक रहा है. मालबाजार थाना अंतर्गत मंगपंग के जंगल में इस पेंड़ को देखने के लिए यहां इतने अधिक लोग आने लगे हैं कि वन विभाग द्वार बांस से पेंड़ की घेराबंदी कर दी गयी है. आसपास अबरबत्ती तथा प्रसाद आदि के दूकान भी लग गए हैं. लोगों पर नजर रखने के लिए वन विभाग के अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार से यह क्रम जारी है. आज एक सप्ताह होने के बाद भी उस पेंड़ से पानी टपकने का क्रम जारी है.जहां-जहां इस बात की खबर पहुंच रही है वहां-वहां से इस चमत्कारी पेंड़ को देखने के लिए लोग आ रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस पेड़ का नाम फेलतू है.
ऐसा नहीं है कि वन में सिर्फ यही एक फेलतू का पेंड़ है. इसके आसपास और भी कइ फेलतू के पेंड़ हैं,लेकिन पानी किसी भी पेंड़ से नहीं निकल रहा है.वन विभाग के अधिकारी भी इस मामले की जांच करने में जुट गए हैं. इसबीच,शनिवार के दिन सिलीगुड़ी से भी काफी संख्या में लोग इस चमत्कारी पेंड़ को देखने मंगपंग गए. चंपासारी के रहने वाली एक महिला आशा मंडल ने बताया कि उन्होंने कभी भी ऐसा पेंड़ नहीं देखा था,जिससे भीषण गरमी में भी पानी टपक रहा हो. उन्होंने कहा कि वहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.
दूर-दूर से लोग इस पेड़ को देखने आ रहे हैं. यहां पूजा-पाठ करने वालों की भीड़ लग गयी है. धूप-अगरबत्ती लेकर लोग इस पेड़ की पूजा करने आ रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया है.पश्चिम बंग विज्ञान मंच की ओर से प्रबीर पांडा ने इस पूरी तरह से अफवाह बताया है और आमलोंगों से इस पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
श्री पांडा ने कि पेंड़ से पानी टपकना को चमत्कार नहीं है. कभी-कभी किसी पेंड़ के आसपास नमी काफी अधिक हो जाती है,जिसे पेंड़ जरूरत से अधिक पानी सोख लेता है.बाद में यही पानी पेंड़ के डाल और पत्तों आदि से टपकने लगता है. ऐसा नहीं है कि इस प्रकार का वाकया कोइ पहली बार हो रहा है. हर दिन ही किसी न किसी पेंड़ से इस तरह से पानी टपकने की घटना होती है.
आमतौर पर लोगों की निगाहें इस ओर नहीं पड़ती है. श्री पांडा ने कहा कि यह अंधविश्वास के अलावा और कुछ नहीं है.वह शीघ्र ही इस मामले को लेकर जागरूकता अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान मंच की एक टीम शीघ्र ही मौके पर जायेगी और आमलोगों से अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील करेगी.

Next Article

Exit mobile version