बांग्लादेश की सीमा पर स्थिति मदरसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र : घोष
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भारत-बांग्लादेश सीमा तत्काल सील करने की मांग करते हुए दावा किया है कि इस सीमा पर स्थित मदरसे आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र हैं. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया ‘‘हम सभी जानते हैं कि सीमाई इलाकों पर स्थित इन […]
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भारत-बांग्लादेश सीमा तत्काल सील करने की मांग करते हुए दावा किया है कि इस सीमा पर स्थित मदरसे आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र हैं. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया ‘‘हम सभी जानते हैं कि सीमाई इलाकों पर स्थित इन मदरसों में राष्ट्र विरोधी तत्व तैयार होते हैं. इन मदरसों को विदेशों से धन मिलता है. ये मदरसे एक श्रृंखला तैयार करते हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, पशुओं के अवैध कारोबार तथा तस्करी के लिए संवेदनशील बनाती है.” अपने दावे के पक्ष में उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के कथित बयान का हवाला दिया कि सीमाई इलाकों में मदरसों का एक वर्ग कट्टरपंथ के प्रजनन स्थल की तरह काम कर रहा है.
घोष ने कहा ‘‘कुछ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के सीमाई इलाकों में मदरसे कट्टरपंथ के प्रजनन स्थल की तरह काम कर रहे हैं. लेकिन बाद में अपनी पार्टी के दबाव में वह बयान से पीछे हट गए। लेकिन आप एक मुख्यमंत्री की टिप्पणियों को हल्के तौर पर नहीं ले सकते. जो कुछ भी उन्होंने कहा वह आईबी तथा पुलिस की रिपोर्टों पर आधारित था.” घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की खुली सीमा जो बांग्लादेश से लगती है वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.
उन्होंने बताया ‘‘भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में घुसपैठ रुक गई है जहां उसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है. लेकिन भारत-बांग्ला सीमा के इस हिस्से से घुसपैठ जारी है. जब भी वहां आतंकी हमला या विस्फोट होता है तो जांच के दौरान कोई न कोई सुराग बंगाल और उसके सीमाई इलाकों तक जाता है. राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्व भारत में प्रवेश के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं.” घोष ने हाल ही में वेस्ट मिदनापुर जिले के खडगपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है.
वर्ष 2015 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भाजपा में आए घोष दिसंबर में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख बनाए गए थे. उन्होंने कहा ‘‘असम की नवनिर्वाचित सरकार की तरह राज्य सरकार बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा को सील करने के मुद्दे को क्यों नहीं लेती.” घोष ने कहा ‘‘हम इन सीमाई मदरसों के खिलाफ लडेंगे. राजनीतिक तौर पर हम लोगों को वहां हो रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के बारे में बताएंगे। हम राज्य विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे और राज्य सरकार से राष्ट्र विरोधी तत्वों की मदद कर रहे इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहेंगे.”