टीएमसी से जुड़े सैकड़ों सीपीएम कार्यकर्ता

कोलकाता: जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र से स्मिता बक्सी के दोबारा चुने जाने पर वार्ड नंबर 41 के 35 नंबर मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट के सामने 4 जून को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तर कोलकाता से तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव संजय बक्सी समेत सैकड़ों की तादाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 1:32 AM
कोलकाता: जोड़ासांकू विधानसभा क्षेत्र से स्मिता बक्सी के दोबारा चुने जाने पर वार्ड नंबर 41 के 35 नंबर मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट के सामने 4 जून को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर उत्तर कोलकाता से तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव संजय बक्सी समेत सैकड़ों की तादाद में तृणमूल नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर वार्ड नंबर 41 के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तपन राय के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में सीपीएम के नेता मोहम्मद लाडला व मोहम्मद मुमताज के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. उक्त कार्यक्रम में 41 नंबर वार्ड के तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में वार्ड के सक्रिय कार्यकर्ता खुर्शीद आलम, कार्यकारी अध्यक्ष 41 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस, भरत सिंह, राजेश जायसवाल, विजय गुप्ता, श्याम लाल दुबे, केदार सिंह, सुनील राय, अरविंद सिंह, मनीष सुगंध, प्रमोद माली, मानू विश्वास के अलावा सभी ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version