रवींद्र सरणी: गला रेत कर लकड़ी व्यापारी का कत्ल
कोलकाता. मध्य कोलकाता के रवींद्र सरणी में एक लकड़ी के व्यापारी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना जोड़ासांको थाना अंतर्गत बलाई दत्ता स्ट्रीट की है. मृतक का नाम खुर्शीद आलम (70) बताया गया है. वह मूलत: बिहार के दरभंगा जिले का रहनेवाला था. जोड़ासांको इलाके के बलाई दत्ता स्ट्रीट में वह अपने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 6, 2016 1:33 AM
कोलकाता. मध्य कोलकाता के रवींद्र सरणी में एक लकड़ी के व्यापारी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना जोड़ासांको थाना अंतर्गत बलाई दत्ता स्ट्रीट की है. मृतक का नाम खुर्शीद आलम (70) बताया गया है. वह मूलत: बिहार के दरभंगा जिले का रहनेवाला था. जोड़ासांको इलाके के बलाई दत्ता स्ट्रीट में वह अपने दो मंजिले मकान में रहने के साथ मकान के नीचे लकड़ी की दुकान भी चलाता था.
अरमान नामक उसका एक बेटा उसके साथ रहता था, लेकिन परिवार के साथ हाल ही में वह अजमेर शरीफ गया हुआ था. इसके कारण इन दिनों खुर्शीद आलम अपने कमरे में अकेले ही रह रहा था. जोड़ासांको थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खोजी कुत्ते की मदद से पूरे घटनास्थल का दौरा किया. घर से अधिकारियों ने कई आवश्यक सबूत भी इकट्ठे किये. घटना के बाद मोहम्मद नियामत अली नामक एक बेटे ने पिता की हत्या की शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
कैसे हुअा कत्ल का खुलासा : आसपास के लोगों ने प्राथमिक जांच में पुलिस को बताया कि मोहम्मद खुर्शीद दो तल्ले के मकान में रहते थे. निचले तल्ले में चार किरायेदार व दूसरे तल्ले में खुर्शीद अपने परिवार के साथ रहता था. अपने कमरे के नीचे ही ग्राउंड फ्लोर में उसकी लकड़ी की दुकान भी है. उसके चार बेटे हैं, इसमें से दो बेटा मोहम्मद और अहमद नारकेलडांगा इलाके में व नियामत हावड़ा के बांकड़ा में रहता है. सिर्फ अरमान खुर्शीद के साथ रहता था.
हाल ही में परिवार के साथ अरमान घूमने गया था. काम के सिलसिले में मुटिया मजदूर खुर्शीद से अक्सर मिलने उसके कमरे में आते रहते थे. शनिवार की देर रात अंतिम बार उसे 1.30 बजे के करीब टीवी देखते देखा गया था. रविवार सुबह 9.30 बजे कुछ मुटिया-मजदूर काम के सिलसिले में उसके कमरे का दरवाजा खटखटाये तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, लेकिन दरवाजा खुला था. दो बार आवाज लगाने के बावजूद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो लोग अंदर घुसे तो उसे बिस्तर पर गिरा हुआ देखा. उसका गर्दन धारदार हथियार से काटा गया था. पेट में भी जख्म के निशान थे. पूरे बिस्तर पर खून फैला हुआ था.
तकिये से चाकू व हाथ को साफ कर भागा कातिल : बिस्तर में पड़े शव के पास से तकिये का एक खोल उन्हें मिला है, जो खून से सना हुआ है. इस खोल में खून के धब्बे देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कातिल ने कत्ल करने के बाद इस तकिये के खोल से हाथ व धारदार हथियार को साफ किया. वहीं खबर पाकर खोजी कुत्ते के साथ वहां पहुंचे लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम के अधिकारी बताते हैं कि घटनास्थल का दौरा करने के बाद खोजी कुत्ते को लेकर बाहर निकला गया. इस दौरान खोजी कुत्ता भागते हुए पोद्दार कोर्ट की तरफ गया और उसी रास्ते में जाकर रुक गया. आशंका लगायी जा रही है कि कातिल पोद्दार कोर्ट के रास्ते भागा होगा.
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कत्ल का अनुमान
अासपास के लोगों से पूछताछ व घर से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि प्रॉपर्टी के कारण खुर्शीद की हत्या की गयी होगी. घटनास्थल में जांच के बाद पुलिस का कहना है कि कातिल कत्ल के इरादे से ही घर में घुसे थे, क्योंकि घर से कुछ भी कीमती सामान गायब नहीं हुआ है. सिर्फ कुछ कपड़े बिखरे पड़े हैं. इससे लगता है कि कातिल कोई करीबी था और कत्ल के बाद वहां से भाग गया. पुलिस को यह भी पता चला है कि खुर्शीद का गांव में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इसके कारण कई बार दो परिवार आपस में उलझ भी चुका है, जिसकी थानों में शिकायतें भी दर्ज हुई थीं. कातिल तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.