प्रेसिडेंसी जेल: कैदियों के जेवरात व विदेशी मुद्राएं गायब
कोलकाता. प्रेसिडेंसी जेल में वॉल्ट से सोने के जेवरात व विदेशी मुद्राएं चोरी होने का मामला सामने आया है. जेल सूत्र के मुताबिक, यहां के सब जेलर का ट्रांसफर राज्य के एक अन्य जेल में किया गया था. रविवार को नये सब जेलर को पुराने सब जेलर चार्ज हैंडओवर कर रहे थे. चार्ज अपने हाथों […]
इस समय वॉल्ट के अंदर मौजूद कैदियों के सोने के जेवरात व विदेशी रुपये अंदर से गायब थे. काफी जांच के बावजूद रुपये व जेवरात नहीं मिले. इसके बाद प्रेसिडेंसी जेल के अधिकारियों ने ट्रांसफर हुए जेलर से पूछताछ शुरू की. काफी लंबी पूछताछ के बाद उस सब जेलर के करीबी जेल कर्मचारियों से पूछताछ शुरू हुई.
जेल सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कुछ जेल कर्मचारियों के पास से गायब हुए सोने के जेवरात बरामद हुए. उसके बाद अारोपी जेल कर्मचारियों की जानकारी लेकर जेल के कुछ वार्ड में तलाशी ली गयी. इसमें कुछ कैदियों के पास से भी जेवरात व विदेशी रुपये बरामद किये गये. खबर लिखे जाने तक जेल के विभिन्न वार्ड में कैदियों के अलावा जेल कर्मचारियों के पास से कुछ सोने के जेवरात बरामद हो चुके थे, लेकिन विदेशी रुपये का पता नहीं चल सका था. जेल के अंदर वरिष्ठ अधिकारी उस जेलर से लगातार पूछताछ कर रहे थे. इधर जेल के अंदर वार्ड में छापेमारी जारी थी. ज्ञात हो कि राज्यभर में मौजूद विभिन्न जेल के इतिहास में यह पहली घटना है, जहां जेल में स्थित वॉल्ट से जेवरात की चोरी हुई हो. हालांकि आधिकारिक रूप में इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.