टॉप 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों में कोलकाता अव्वल

कोलकाता. रविवार को डब्ल्यूबीजेइइ-2016 के नतीजों की घोषणा करते हुए डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के अध्यक्ष सजल दासगुप्ता ने बताया कि टॉप 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों की सूची में कोलकाता के छात्र सबसे अधिक हैं. इस क्रम में अगर जिलेवार तुलना करें तो इस सूची में कोलकाता के 3151 छात्र शामिल हैं. दूसरे नंबर पर उत्तर 24 परगना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 1:33 AM
कोलकाता. रविवार को डब्ल्यूबीजेइइ-2016 के नतीजों की घोषणा करते हुए डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड के अध्यक्ष सजल दासगुप्ता ने बताया कि टॉप 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों की सूची में कोलकाता के छात्र सबसे अधिक हैं. इस क्रम में अगर जिलेवार तुलना करें तो इस सूची में कोलकाता के 3151 छात्र शामिल हैं.

दूसरे नंबर पर उत्तर 24 परगना है. यहां के 2205 छात्र टॉप स्थान पाये हैं. तीसरे स्थान पर हावड़ा है. यहां के 1670 छात्र आगे हैं. चाैथे स्थान पर बर्दवान है.

यहां के 752 छात्र उच्च स्थान हासिल किये हैं. पांचवें स्थान पर दक्षिण 24 परगना आैर छठे स्थान पर पश्चिम मेदिनीपुर है. वहीं सातवें स्थान पर हुगली, आठवें स्थान पर बांकुड़ा, नाैवें स्थान पर नदिया व दसवें स्थान पर दार्जिलिंग का स्थान आता है. इन जिलों ने टॉप 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों की सूची में अपना स्थान बनाया है. हालांकि राज्य के बाहर के छात्रों ने भी इस परीक्षा में भाग लिया है. उनको रैंक व मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version