प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया आरोप, बांग्लादेश सीमा पर स्थित मदरसों से देश को खतरा

कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने भारत-बांग्लादेश सीमा तत्काल सील करने की मांग करते हुए दावा किया है कि इस सीमा पर स्थित मदरसे आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया : हम सभी जानते हैं कि सीमाई इलाकों पर स्थित इन मदरसों में राष्ट्र विरोधी तत्व तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 1:34 AM
कोलकाता. प्रदेश भाजपा ने भारत-बांग्लादेश सीमा तत्काल सील करने की मांग करते हुए दावा किया है कि इस सीमा पर स्थित मदरसे आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का केंद्र हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया : हम सभी जानते हैं कि सीमाई इलाकों पर स्थित इन मदरसों में राष्ट्र विरोधी तत्व तैयार होते हैं.

इन मदरसों को विदेशों से धन मिलता है. ये मदरसे एक श्रृंखला तैयार करते हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों, पशुओं के अवैध कारोबार तथा तस्करी के लिए संवेदनशील बनाती है.

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की खुली सीमा जो बांग्लादेश से लगती है वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में घुसपैठ रुक गयी है, जहां उसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है. लेकिन भारत-बांग्लादेश सीमा के इस हिस्से से घुसपैठ जारी है. जब भी वहां आतंकी हमला या विस्फोट होता है तो जांच के दौरान कोई न कोई सुराग बंगाल और उसके सीमाई इलाकों तक जाता है. राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्व भारत में प्रवेश के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं. श्री घोष ने हाल ही में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खडगपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है. वर्ष 2015 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भाजपा में आये श्री घोष दिसंबर में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख बनाये गये थे. उन्होंने कहा : असम की नवनिर्वाचित सरकार की तरह राज्य सरकार बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा को सील करने के मुद्दे को क्यों नहीं लेती. श्री घोष ने कहा : हम इन सीमाई मदरसों के खिलाफ लडेंगे. राजनीतिक तौर पर हम लोगों को वहां हो रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के बारे में बतायेंगे. हम राज्य विधानसभा में यह मुद्दा उठायेंगे.
और राज्य सरकार से राष्ट्र विरोधी तत्वों की मदद कर रहे इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहेंगे.’
पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के बयान का दिया हवाला
अपने दावे के पक्ष में उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के कथित बयान का हवाला दिया कि सीमाई इलाकों में मदरसों का एक वर्ग कट्टरपंथ के प्रजनन स्थल की तरह काम कर रहा है. घोष ने कहा : कुछ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा था कि पश्चिम बंगाल के सीमाई इलाकों में मदरसे कट्टरपंथ के प्रजनन स्थल की तरह काम कर रहे हैं. लेकिन बाद में अपनी पार्टी के दबाव में वह बयान से पीछे हट गये. लेकिन आप एक मुख्यमंत्री की टिप्पणियों को हल्के तौर पर नहीं ले सकते. जो कुछ भी उन्होंने कहा वह आइबी व पुलिस की रिपोर्टों पर आधारित था.

Next Article

Exit mobile version