गरमी में रक्त परिवहन के लिए आधुनिक वैन खरीदेगी सरकार
कोलकाता : आमतौर पर गरमी में रक्त संग्रह की मात्रा में भारी कमी आ जाती है, उस पर से रक्त परिवहन भी एक बड़ी समस्या है. कई बार देखने को मिलता है कि रक्तदान शिविरों से संग्रह किया गया रक्त ब्लड बैंक तक लाने के दौरान गरमी की वजह से नष्ट हो जाते हैं. सरकारी […]
कोलकाता : आमतौर पर गरमी में रक्त संग्रह की मात्रा में भारी कमी आ जाती है, उस पर से रक्त परिवहन भी एक बड़ी समस्या है. कई बार देखने को मिलता है कि रक्तदान शिविरों से संग्रह किया गया रक्त ब्लड बैंक तक लाने के दौरान गरमी की वजह से नष्ट हो जाते हैं. सरकारी दस्तावेजों में भी इस बात को स्वीकार किया गया है. वर्तमान में राज्य सरकार के पास रक्त परिवहन के लिए जो कुछ वैन हैं, उनकी हालत बदतर है. इस समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार 20 अत्यधुनिक रक्त परिवहन वैन खरीदने जा रही है.
इन वैन में उच्च गुणवत्तावाला रेफरिजरेटर रहेगा, जिसके फलस्वरूप बाहर जबरदस्त गरमी होने के बावजूद संग्रह किया गया रक्त सही तरीके से सुरक्षित रहेगा. केवल रक्त ही नहीं, इस रेफरिजरेटर में ग्लूकोज व अन्य तरल पदार्थ भी सुरक्षित रहेंगे. जरूरत पड़ने पर इस वैन को रोगियों को ले जाने में भी इस्तेमाल किया जायेगा. एक वैन की कीमत 70 लाख पड़ेगी.