17 आइपीएस इधर से उधर

कोलकाता. राज्य सरकार ने सोमवार को और 17 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त जावेद शमीम का तबादला आर्थिक अपराध शाखा में निदेशक पद पर कर दिया गया है.पश्चिमांचल रेज के पुलिस महानिरीक्षक ज्ञानवंत सिंह जावेद शमीम का स्थान लेंगे. आइपीएस अधिकारी कहां थे कहां गये 1. सिद्ध नाथ गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:52 AM
कोलकाता. राज्य सरकार ने सोमवार को और 17 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त जावेद शमीम का तबादला आर्थिक अपराध शाखा में निदेशक पद पर कर दिया गया है.पश्चिमांचल रेज के पुलिस महानिरीक्षक ज्ञानवंत सिंह जावेद शमीम का स्थान लेंगे.
आइपीएस अधिकारी कहां थे कहां गये
1. सिद्ध नाथ गुप्ता आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त पुलिस महानिरीक्षक, संगठन
2. लक्ष्मी नारायण मीणा विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त, ट्रैफिक कोलकाता आसनसोल-दुर्गापुर आयुक्त स्पेशल आइजीपी रैंक
3. नीरज कुमार सिंह बैरकपुर सीपी आइजी, खुफिया विभाग (सीमा)
4. तन्मय राय चौधरी एसपी, उत्तर 24 परगना बैरकपुर पुलिस आयुक्त
5. मनोज कुमार वर्मा सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त स्पेशल आइजी एंड डीआइजी, ट्रैफिक, पश्चिम बंगाल
6. श्रीमती चेमिक सिमिक लेपचा डीआइजी, मालदा रेंज सिलीगुड़ी आयुक्त
7. ज्ञानवंत सिंह आइजीपी, पश्चिमांचल रेंज विधाननगर पुलिस आयुक्त
8. जावेद शमीम विधाननगर आयुक्त निदेशक, इकोनॉमिक ऑफेंस विंग
9. भाष्कर मुखर्जी उपायुक्त, ईएसडी, कोलकाता एसपी, उत्तर 24 परगना
10. देवस्मिता दास डीसी, डीडी, स्पेशल, कोलकाता डीसी, इएसडी, कोलकाता
11. सुखेंदु हीरा एसपी, झाड़ग्राम जिला पुलिस डीसी एसबी, विधाननगर पुलिस
12. श्रीमती भारती घोष एसपी, पश्चिम मेदिनीपुर एसपी, पश्चिम मेदिनीपुर के साथ एसपी, झाड़ग्राम अतिरिक्त प्रभार
13. जय विश्वास डीसी, एसबी, विधाननगर पुलिस डीसी, डीडी, स्पेशल, कोलकाता
14. तमाल बसु डीआइजी, ट्रैफिक, पश्चिम बंगाल डीआइजी, रेलवे, पश्चिम बंगाल
15. प्रशांत कुमार चौधरी अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण) बर्दवान डिप्टी सीओ, एसएपी, 12वां बटालियन
16. अजय मुकुंद राणाडे आइजी, दक्षिण बंगाल के के साथ पश्चिमांचल रेंज का अतिरिक्त प्रभार
17. सुब्रत कुमार मित्रा डीआइजी, प्रेसीडेंसी रेंज के साथ हुगली के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

Next Article

Exit mobile version