जल्द शुरू होगी मुक्ति धारा योजना : मंत्री

कोलकाता. राज्य के ग्रामीण अंचलों में रहनेवाले युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार जल्द से मुक्ति धारा योजना को चालू करेगी. मुक्ति धारा को राज्य के पंचायत स्तर तक ले जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों इसका लाभ मिले. यह जानकारी राज्य के उपभोग्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:56 AM
कोलकाता. राज्य के ग्रामीण अंचलों में रहनेवाले युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार जल्द से मुक्ति धारा योजना को चालू करेगी. मुक्ति धारा को राज्य के पंचायत स्तर तक ले जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों इसका लाभ मिले. यह जानकारी राज्य के उपभोग्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय ने दी.

वह मंगलवार मिलन मेला में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा जीएस मार्केटिंग एसोसिएट की ओर आयोजित कंज्यूमर एक्सपो के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. वहां उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने बताया कि मुक्ति धारा के जरिए ऐसे युवकों को रोजगार दिया जाने की योजना है ,जो कुछ पढ़े-लिखे तथा वे खेत खलियान में काम करने को इच्छुक नहीं हैं. ऐसे लोगों पोल्ट्री फॉर्म, बकरी पालन समेत इस तरह के अन्य कार्यों के लिए उन्हें मदद किया जायेगा.

चिटफंड कंपनियों पर कसेगा शिकंजा
मंत्री साधन पांडेय ने कहा ऐसे चिटफंड कंपनी जो केवल लोगों को लूटने के उदेश्य से चलाये जा रहे हैं, राज्य सरकार ऐसे कंपनियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने वाले कंपनियों के खखिला जरूरत पड़ने पड़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने बताया कि शहरी इलाकों में रहनेवाले युवकों की मदद के लिए निजेर पाये दाड़ाओ स्लोगन दिया गया है. उन्होंने शहरी इलाकों युवकों को रोजगार के लिए 1 से 10 लाख रुपये दिया जा रहा है.
कंज्यूमर एक्सपो में लगे हैं 250 स्टॉल
कंज्यूमर एक्सपो के आयोजन करनेवाली कंपनी जीएस मार्केटिंग के चेयरमैन प्रकाश शाह ने बताया कि महानगर में साइंस सिटी के पास स्थित मिलन मेला में आयोजित कंज्यूमर एक्सपो में इस वर्ष कुल 250 स्टॉल लगाये गये हैं, इनमें भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, थाईलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका व मयांमार शामिल है. उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में दक्षिण अफ्रीका से आर्ट एंड क्राफ्ट, पाकिस्तान से रेडिमेड गार्मेंट, अफगानिस्तान से ड्राइ फ्रुट, मयांमार से ज्वेलरी व थाईलैंड से एसेसरीज के उत्पादों को यहां लाया गया है. कोलकाता के बाद संस्थान द्वारा विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर व रांची में इस एक्सपो का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version