सारधा समूह की18 बीघा जमीन का पता चला
कोलकाता : सारधा घोटाले की जांच में लगी पुलिस को इस चिटफंड कंपनी की 18 बीघा जमीन का पता चला है. सारधा ग्रुप के चेयरमैन सुदीप्त सेन से पूछताछ कर रही दक्षिण 24 परगना पुलिस को सोनारपुर के पास कमालगाजी इलाके में बाइपास के किनारे 18 बीघा जमीन का पता चला है, जिसकी कीमत लगभग […]
कोलकाता : सारधा घोटाले की जांच में लगी पुलिस को इस चिटफंड कंपनी की 18 बीघा जमीन का पता चला है. सारधा ग्रुप के चेयरमैन सुदीप्त सेन से पूछताछ कर रही दक्षिण 24 परगना पुलिस को सोनारपुर के पास कमालगाजी इलाके में बाइपास के किनारे 18 बीघा जमीन का पता चला है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
18 बीघा जमीन के कागजात पुलिस को अरिंदम दास उर्फ बुंबा के घर से मिले. दक्षिण 24 परगना जिले में सारधा ग्रुप के कामकाज की पूरी जिम्मेदारी बुंबा के हाथों में ही थी. सारधा घोटाले के प्रकाश में आने के बाद से बुंबा फरार है. उसके बांग्लादेश में छिपे होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह वही शख्स है, जिसकी शिकायत सुदीप्त सेन ने सीबीआइ को लिखे अपने पत्र में की थी.
रविवार को बारूईपुर कोर्ट में मीडिया से बात करते समय भी सुदीप्त सेन ने सारधा के साम्राज्य के पतन के लिए बुंबा समेत कुछ लोगों को जिम्मेदार करार दिया था. तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ दस बैंक अकाउंट भी लगे, जिसमें कुल 2.80 लाख रुपये पाये गये. पुलिस के अनुसार, इन अकाउंटों से इंटरनेट के द्वारा रकम का लेन-देन होता था.