खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में कांस्टेबल की पिटाई
कोलकाता. छात्रा को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना सोदपुर के तीर्थभरती इलाके की है. बताया जाता है कि छात्रा का बुधवार को श्राद्धकर्म था. पुलिस कांस्टेबल अशीष चक्रवर्ती भी समारोह में पहुंचा. उसने छात्रा की तसवीर पर […]
मृत छात्रा के परिजन उसे पहचान नहीं पाये. पूछताछ के दौरान उसने अपने आप को छात्रा का काका बताया, लेकिन नाम सुनने के बाद परिवार के लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने छात्रा के फोन से अशीष को फोन किया. इसके बाद मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद नाराज लोगों ने उसकी जमकर पिटाई दी.
घोला थाना की पुलिस ने पहुंच कर उसे मुक्त कराया. गौरतलब है कि फेसबुक के जरिये सोदपुर के घोला के तीर्थभारती की रहनेवाली 19 साल की छात्रा के साथ अशीष चक्रवर्ती का परिचय हुआ था. दोनों के बीच घनिष्ठता काफी बढ़ गयी. आरोप है कि कुछ दिनों से अशीष और भैरव गांगुली कॉलेज की उक्त छात्रा के साथ विवाद चल रहा था. अशीष फोन पर उसे विभिन्न प्रकार से धमकी दे रहा था. रविवार को काम के सिलसिले में घर के लोगों के बाहर रहने पर उसने खुदकुशी कर ली. अशीष लालबाजार में कार्यरत है.