नकली नोट के धंधे का परदाफाश, दो लोग गिरफ्तार
कोलकाता. महानगर में नकली नोट बनाने के धंधे का परदाफाश हुआ है. इस सिलसिले में बुधवार को ठाकुरपुकुर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान कमलेश दे और राजा मंडल के रूप में हुई है. इनके पास से एक सौ रुपये के 19 नकली नोट बरामद किये गये हैं. कलर प्रिंटर से […]
कोलकाता. महानगर में नकली नोट बनाने के धंधे का परदाफाश हुआ है. इस सिलसिले में बुधवार को ठाकुरपुकुर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनकी पहचान कमलेश दे और राजा मंडल के रूप में हुई है. इनके पास से एक सौ रुपये के 19 नकली नोट बरामद किये गये हैं.
कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाने का धंधा चल रहा था. संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि ठाकुरपुकुर इलाके में एक स्टेशनरी दुकान से दोनों आरोपी सामान खरीद रहे थे.
दुकानदार को संदेह हुआ तो उसने पुिलस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 100 रुपये के 19 जाली नोट बरामद किये गये हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद इंटाली में इनके ठिकाने का पता चला, जहां से एक कलर प्रिंटर, लैपटॉप व स्कैनर जब्त किये गये. पुलिस इनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.