नागरिक स्वास्थ्य संघ का गंगासागर सेवा पर्व संपन्न
कोलकाता: नागरिक स्वास्थ्य संघ की ओर से पीठ परिषद पश्चिम बंगाल, श्री हनुमान मित्र संघ (टालीगंज) व धनवंतरी के संयुक्त प्रयास से गंगासागर में 12 से 15 जनवरी तक सेवा कार्य किया गया. श्रद्धालुओं को यातायात, जलपान, आवास, भोजन, मेडिकल, एंबुलेंस सेवा आदि नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. यात्रियों को ठहराने की व्यवस्था कोलकाता के मालापाड़ा […]
कोलकाता: नागरिक स्वास्थ्य संघ की ओर से पीठ परिषद पश्चिम बंगाल, श्री हनुमान मित्र संघ (टालीगंज) व धनवंतरी के संयुक्त प्रयास से गंगासागर में 12 से 15 जनवरी तक सेवा कार्य किया गया.
श्रद्धालुओं को यातायात, जलपान, आवास, भोजन, मेडिकल, एंबुलेंस सेवा आदि नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. यात्रियों को ठहराने की व्यवस्था कोलकाता के मालापाड़ा स्थित सत्संग भवन में भी की गयी थी. सागर मेले में साधु-संतों व जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी प्रसाद, चाय-बिस्कुट, कंबल, फल इत्यादि वितरित किये गये. शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के सान्निध्य में यह शिविर संपन्न हुआ. शंकराचार्य ने कहा कि यह गंगासागर शिविर संघ के प्रधान मंत्री स्व. मोहनलाल दुजारी की देन है. गंगासागर में आयोजित सभा में शंकराचार्य ने स्व मोहनलाल दुजारी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शिविर का निरीक्षण सुब्रतो मुखर्जी, मनीष गुप्ता एवं कोलकाता हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने किया. शिविर को सफल बनाने में लक्ष्मीकांत तिवारी, संजय उपाध्याय, अशोक मूंधड़ा, रावतमल पीथीसरिया, गोकुलचंद चांडक, विमल बालसिया, विनोद शर्मा, नवरतन झंवर, सुरेंद्र भंडारी, डॉ राजकुमारी पीथीसरिया, सांगनोरिया, टीकमचंद गिरीराज सोनी, माणिकचंद बागड़ी, बालकृष्ण सराफ, बसंत कुमार दुजारी, ललित गनेरीवाल, कमलकांत बागड़ी, सुरेंद्र सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.