शालीमार में बस व ट्रक के बीच टक्कर 10 यात्री घायल
हावड़ा: शिवपुर थाना अंतर्गत शालीमार एक नंबर गेट के समीप बस व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोपहर दो बजे हुई इस दुर्घटना में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त […]
हावड़ा: शिवपुर थाना अंतर्गत शालीमार एक नंबर गेट के समीप बस व ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोपहर दो बजे हुई इस दुर्घटना में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गये.
सभी घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यात्रियों को लेकर एक बस दीघा जा रही थी. इस दौरान उक्त इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी और वह अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.