इससे पहले वह इस संस्था के लिए बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, माॅरीशस व श्रीलंका में काम करने के बाद वह कुछ महीने से काबुल में काम कर रही थी. काबुल में उसके साथ काम करनेवाले उसके सहकर्मियों ने गुरुवार रात को उसके अपहरण की खबर परिवार को दी. सूत्रों के मुताबिक सहकर्मियों ने उसके परिजनों को बताया कि गुरुवार देर रात को काबुल के ताइमनि इलाके से अज्ञात लोगों ने जूडिथ का अपहरण कर लिया. उसका अपहरण क्यों किया गया और वे उसे कहां ले गये, इसका पता नहीं चल सका है. खबर लगने के बाद कोलकाता में स्थित उसके परिजनों ने गहरी चिंता जतायी है.
Advertisement
कोलकाता की महिला का काबुल में अपहरण
कोलकाता: महानगर में रहनेवाली एक महिला का अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपहरण हो गया है. महिला का नाम जूडिथ डिसूजा (40) है. वह मध्य कोलकाता के इंटाली इलाके के सीआइटी रोड की रहनेवाली है. महानगर में पढ़ाई खत्म करने के बाद वह हाल ही में अफगानिस्तान जाकर काबुल में एक एनजीओ में सीनियर टेक्निकल […]
कोलकाता: महानगर में रहनेवाली एक महिला का अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपहरण हो गया है. महिला का नाम जूडिथ डिसूजा (40) है. वह मध्य कोलकाता के इंटाली इलाके के सीआइटी रोड की रहनेवाली है. महानगर में पढ़ाई खत्म करने के बाद वह हाल ही में अफगानिस्तान जाकर काबुल में एक एनजीओ में सीनियर टेक्निकल एडवाइजर के तौर पर काम कर रही है.
परिवारवालों ने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया. दूसरी ओर, इंटाली इलाके के सीआइटी रोड में रहने वाले जूडिथ के पिता डेंजिल डिसूजा ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा जिस तरह से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, उससे वह संतुष्ट हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें इस मामले में फोन किया था. उन्हें उम्मीद है कि जल्द उनकी बेटी घर वापल लौट आयेगी. उसका अपहरण क्यों व किस मकसद के लिए किया गया था, इसके बाद ही इसका पता चल सकेगा. खबर लिखे जाने तक उसे तलाशने की कोशिश जारी थी.
डिसूजा को लाने के प्रयास जारी : सुषमा
इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा : डिसूजा को वापस लाने को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. काबुल में नियुक्त भारतीय दूतावास के अधिकारी लगातार अफगान प्रशासन व वहां के पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के अधिकारी डिसूजा के परिवार से लगातार संपर्क में हैं. किसी भी तरह की जानकारी या कोई सूचना मिलने पर उनके परिवार को उससे अवगत कराया जा रहा है. जूडिथ की बहन के साथ भी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी लगातार संपर्क साधे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement