पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने सीपीओ को ज्ञापन सौंपा

कोलकाता. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें और नयी पेंशन योजना की समीक्षा कर जल्द लागू करने के साथ रेलवे में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग को लेकर 11 जुलाई को पू्र्व रेलवे मेंस कांग्रेस और पूर्व रेलवे मेंस यूनियन हड़ताल करने जा रही हैं. गुरुवार को इसके मद्देनजर नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 8:08 AM
कोलकाता. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें और नयी पेंशन योजना की समीक्षा कर जल्द लागू करने के साथ रेलवे में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग को लेकर 11 जुलाई को पू्र्व रेलवे मेंस कांग्रेस और पूर्व रेलवे मेंस यूनियन हड़ताल करने जा रही हैं. गुरुवार को इसके मद्देनजर नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के बैनर तले पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस और पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने संयुक्त रूप से पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. दोनों रेल यूनियनों के पदाधिकरी ज्वाइंट काउंसिल के बैनर तले पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरी प्लेस पहुंचे थे.

इस दौरान ब्रांच-वन के सचिव सुभाष चौधरी ने बताया कि यदि सातवें वेतन आयोग की समीक्षा और नयी पेंशन योजना की समीक्षा कर उसे तुरंत लागू नहीं किया गया, तो रेलवे की सभी यूनियनें 11 जुलाई से देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जायेंगी. श्री चौधरी ने कहा कि हमने रेलवे को यह सूचित किया कि हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल 11 जुलाई को सुबह छह बजे से शुरू होगी. इस दौरान मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों में पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष आरके सिन्हा, महासचिव विनोद शर्मा, सीओबी सपन दत्ता और पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ब्रांच-वन के सचिव सुभाष चौधरी उपस्थित थे. मौके पर मेंस यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें तथा नयी पेंशन योजना की समीक्षा कर लागू करने के साथ रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग को लेकर गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा भी दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंप गया. ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने देशभर में 11 जुलाई को की जानेवाली हड़ताल के बारे में दपूरे प्रशासन को सूचित किया. इस दौरान दपूरे मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा, जयदीप बनर्जी, टीके पाठक, आनंद कुंदे, दीपक सिंह, दीपंकर और परमेश्वर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. एसआर मिश्रा ने कहा कि हड़ताल करने के अलावा हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.