पर्वतारोहियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित
कोलकाता : एवरेस्ट की चोटी फतह करनेवाले पर्वतारोहियों को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सम्मानित किया. उन्होंने पर्वतारोही देवाशीष विश्वास, मलय मुखर्जी, रूद्र प्रसाद हाल्दर, रमेश राय और सत्यरूप सिद्धांत को राजभवन बुलाया और उन्हें तिरंगा देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि गत 15 मई को पर्वतारोही एवरेस्ट बेस कैंप (5350 मीटर) पहुंचे और गत 21 […]
कोलकाता : एवरेस्ट की चोटी फतह करनेवाले पर्वतारोहियों को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने सम्मानित किया. उन्होंने पर्वतारोही देवाशीष विश्वास, मलय मुखर्जी, रूद्र प्रसाद हाल्दर, रमेश राय और सत्यरूप सिद्धांत को राजभवन बुलाया और उन्हें तिरंगा देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि गत 15 मई को पर्वतारोही एवरेस्ट बेस कैंप (5350 मीटर) पहुंचे और गत 21 मई को प्रातः 5.30 बजे उन लोगों ने एवरेस्ट फतह किया था.