19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस से बोझा पोड़ा पर चर्चा

माकपा की बैठक में हार की समीक्षा कोलकाता : राज्य के विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा की करारी शिकस्त के कारणों की समीक्षा का दौर जारी है. शनिवार को माकपा प्रदेश कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. पहले दिन बैठक में हार के कारणों को लेकर माकपा जिला कमेटियों की रिपोर्ट की समीक्षा की […]

माकपा की बैठक में हार की समीक्षा
कोलकाता : राज्य के विधानसभा चुनाव में वाम मोरचा की करारी शिकस्त के कारणों की समीक्षा का दौर जारी है. शनिवार को माकपा प्रदेश कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. पहले दिन बैठक में हार के कारणों को लेकर माकपा जिला कमेटियों की रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. चुनाव में कांग्रेस से तालमेल किया जाना सही फैसला था या गलत, इस मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, माकपा प्रदेश कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने उक्त बैठक में कांग्रेस से तालमेल किये जाने के फैसले को सही फैसला करार दिया है. बैठक के दौरान माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, पार्टी के पूर्व महासचिव प्रकाश करात समेत अन्य नेता मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार माकपा के राज्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा है कि यदि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस और वाम मोरचा का तालमेल नहीं होता, तो सीटें और कम मिल सकती थीं.
हार की वजह सांगठनिक ताकत में कमी आना है. विधानसभा चुनाव में हार का कारण कांग्रेस से तालमेल को बताना सही नहीं है. बैठक में श्री मिश्रा ने कहा है कि यदि वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतें यानी कांग्रेस से तालमेल नहीं होता, तो कई बूथों में एजेंट देना भी शायद मुश्किल होता. माकपा के वोट प्रतिशत में कमी नहीं आयी है, हालांकि वे ज्यादातर सीटों पर जीत नहीं पाये.
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से तालमेल कियेे जाने के फैसले को लेकर पार्टी की जलपाईगुड़ी व बर्दवान जिला कमेटियों ने सवाल उठाया है. कांग्रेस से तालमेल भविष्य में जारी रखने के वे पक्ष में नहीं हैं, लेकिन दूसरी जिला कमेटियों ने कांग्रेस से तालमेल का समर्थन किया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी वाम मोरचा और कांग्रेस के बीच तालमेल जारी रहने को लेकर पार्टी में मतभेद की स्थिति बनी हुई है. इसकी वजह है कि वामपंथियों के प्रस्तावित आंदोलन में भी कांग्रेस को साथ रहने का आह्वान किया गया है.
सूत्रों के अनुसार बैठक में वामपंथी आंदोलनों में कांग्रेस से तालमेल को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक रविवार को भी होगी. संभवत: हार के कारणों से संबंधित एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. दूसरे दिन की बैठक मेें इस बात का भी फैसला हो सकता है कि कांग्रेस से तालमेल करना सही था या नहीं. साथ ही कांग्रेस से तालमेल को आगे बढ़ाना सही होगा या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें