सर, प्लीज उसकी जान बचाइये
कोलकाता : हावड़ा ब्रिज से कूदने जा रहे एक व्यक्ति को ऐन वक्त पर पुलिस ने पकड़ लिया. पिता की डांट से नाराज होकर रवींद्रनाथ ठाकुर (32) आत्महत्या करने पहुंचा था. वह हरिदेवपुर क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड का रहनेवाला है. यह घटना गुरुवार देर रात दो बजे की है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार […]
कोलकाता : हावड़ा ब्रिज से कूदने जा रहे एक व्यक्ति को ऐन वक्त पर पुलिस ने पकड़ लिया. पिता की डांट से नाराज होकर रवींद्रनाथ ठाकुर (32) आत्महत्या करने पहुंचा था. वह हरिदेवपुर क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड का रहनेवाला है. यह घटना गुरुवार देर रात दो बजे की है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात 11 बजे 100 नंबर (लालबाजार हेल्पलाइन) पर एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने कहा, मैं रवींद्रनाथ का मौसेरा भाई बोल रहा हूं. रवींद्र एक ज्योतिष है. वह हावड़ा ब्रिज से कूद कर जान देने जा रहे है. उसे रोकिये.
इसके बाद तुरंत लालबाजार से नॉर्थ पोर्ट थाना को सूचना दी गयी. नॉर्थ पोर्ट पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास बने आउट पोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को खबर दी. संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू हुई. इस दौरान ब्रिज के सात नंबर पीलर के पास हवाई चप्पल खोलते हुए एक व्यक्ति पर पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी. पुलिसकर्मी दौड़ कर उसके पास पहुंचे और ब्रिज से छलांग लगाने से उसे पहले पकड़ लिया.