बेलूड़ में अपार्टमेंट के श्रमिकों के साथ मारपीट

हावड़ा. बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम चलने के दौरान तीन श्रमिकों से मारपीट की गयी. मारपीट का आरोप हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 60 की पार्षद सीमा भौमिक के पति दिवाकर चक्रवर्ती पर है. हालांकि पार्षद सीमा व उनके पति दिवाकर ने पूरी घटना को गलत करार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 7:47 AM
हावड़ा. बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम चलने के दौरान तीन श्रमिकों से मारपीट की गयी. मारपीट का आरोप हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 60 की पार्षद सीमा भौमिक के पति दिवाकर चक्रवर्ती पर है. हालांकि पार्षद सीमा व उनके पति दिवाकर ने पूरी घटना को गलत करार दिया है.

दोनों पक्षों‍ की ओर से बेलूड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घायल श्रमिकों के नाम मोहम्मद जाहिर, मोहम्मद कमाल व मोहम्मद रब्बानी हैं. प्रमोटर महेश कुमार सुरेका ने बताया कि 54, गिरीश घोष रोड पर उनके अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है.

सोमवार सुबह दिवाकर चक्रवर्ती अपने कुछ साथियों के साथ साइट पर पहुंचे और श्रमिकों से मारपीट करने लगे. प्रमोटर ने आरोप लगाया कि दिवाकर हमसे बड़ी रकम की मांग कर रहे हैं. रकम नहीं देने पर उन्होंने श्रमिकों के साथ मारपीट की व उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया. इस बारे में पूछे जाने पर तृणमूल नेता दिवाकर चक्रवर्ती ने कहा कि मारपीट करने व रकम मांगने की बात पूरी तरह से गलत है.

मुझे बेवजह बदनाम करने की कोशिश की गयी है. यह माकपा की चाल है. वहीं पार्षद सीमा भाैमिक ने बताया कि जिस जगह पर अपार्टमेंट बन रहा है, उस जमीन के मालिक मेरे पिता हैं. वर्ष 2012 में जमीन देने के समय प्रमोटर के साथ मेरे पिता का एक समझौता हुआ था लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रमोटर ने समझौते के अनुसार अपने वायदे पूरे नहीं किये हैं. सोमवार सुबह उनसे बात करने के लिए साइट पर मेरे पति दिवाकर चक्रवर्ती गये थे. श्रमिकों के साथ मारपीट करने की कोई घटना ही नहीं घटी है. सीमा ने बताया कि हमनें भी बेलूड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. मैंने पूरी घटना की जानकारी जिलाध्यक्ष (सदर) व मंत्री अरूप राय को भी दी है.

Next Article

Exit mobile version