कल्याणी में दिनदहाड़े तृणमूल नेता की हत्या

कल्याणी: तृणमूल नेता व उपप्रधान की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने फिल्मी अंदाज में उप प्रधान को दौड़ा कर चार गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. यह घटना गागनापुर थाना क्षेत्र स्थित गागनापुर बाजार के पास हुयी. मृतक का नाम अरुण सिकदर (42) था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 7:48 AM

कल्याणी: तृणमूल नेता व उपप्रधान की सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने फिल्मी अंदाज में उप प्रधान को दौड़ा कर चार गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

यह घटना गागनापुर थाना क्षेत्र स्थित गागनापुर बाजार के पास हुयी. मृतक का नाम अरुण सिकदर (42) था. वह देवग्राम ग्राम पंचायत के उपप्रधान व युवा तृणमूल रानाघाट दो नंबर ब्लॉक केअध्यक्ष थे. हत्या के विरोध में लोगों ने दो घंटे तक गागनापुर स्टेशन पर रेल परिसेवा ठप रखी. मृतक की पत्नी रूम्पा सिकदर का आरोप है कि तृणमूल के दूसरे गुट ने वारदात को अंजाम दिया है. हत्या के विरोध में मंगलवार को 12 घंटे गागनापुर बंद का ऐलान किया गया है. घटना से इलाके में तनाव है. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

अरुण अपने पुत्र को स्कूल छोड़ कर घर लौट रहे थे. इस दौरान वह बाजार में खरीदारी करने लगे. इस बीच दो बाइक से आये चार युवक उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग करने लगे. एक गोली अरुण के हाथ में लगी. वह भागने लगे तो हमलावरों ने पीछा कर उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ तीन गोली दाग दी. खबर मिलने के बाद पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के कई नेता घटनास्थल पहुंचे. अंतिम सूचना मिलने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version