जूडिथ के परिवारवालों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता : महानगर के इंटाली इलाके में रहनेवाली महिला जूडिथ डिसूजा (40) के काबुल में अपहरण करने के मामले में उसके परिवारवालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में बेटी को जल्द से जल्द वहां से रिहा करा कर सुरक्षित घर पहुंचाने का आवेदन किया गया है. परिवारवालों के मुताबिक, पत्र की […]
कोलकाता : महानगर के इंटाली इलाके में रहनेवाली महिला जूडिथ डिसूजा (40) के काबुल में अपहरण करने के मामले में उसके परिवारवालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में बेटी को जल्द से जल्द वहां से रिहा करा कर सुरक्षित घर पहुंचाने का आवेदन किया गया है. परिवारवालों के मुताबिक, पत्र की कॉपी विदेश मंत्रालय के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन को भी भेजी गयी है. उसके परिवारवालों की तरफ से पिता डेंजिल डिसूजा ने बताया कि बेटी के अपहरण की जानकारी के बाद से अब तक पूरा परिवार सदमे में है.
अब तक उसकी बेटी का पता नहीं चल सका है. उसकी मां ग्लोरिया डिसूजा, भाई जेरोम डिसूजा व बहन अग्निश डिसूजा को रह-रह कर जूडिथ की याद सता रही है. विदेश मंत्रालय के अलावा मंत्री सुषमा स्वराज से भी संपर्क किया जा रहा है, लेकिन कहीं से कोई पॉजिटिव जानकारी नहीं मिल रही है. इसके कारण अब प्रधानमंत्री को पत्र देकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है. उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार अपने तरफ से उनकी बेटी को सुरक्षित वापस लाने में सफल होंगे.
ज्ञात हो कि अफगानिस्तान के काबुल में एक निजी स्वयंसेवी संस्था में सीनियर टेक्निकल एडवाइसर के तौर पर काम करनेवाली जूडिथ डिसूजा का अपहरण कर लिया गया था. तब से लेकर अब तक वह अपहर्ताओं के कब्जे में है.