बेनियापुकुर: बदले के लिए दी थी कत्ल की सुपारी
कोलकाता : वर्ष 2010 में घर में हुए पारिवारिक विवाद के कारण बदले के इरादे से बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थ रेंज रोड में रहनेवाले व्यापारी नूर मोहम्मद (40) की गोली मार कर हत्या की गयी थी. रविवार को इस मामले में उसके बिजनेस पार्टनर शमीम अख्तर उर्फ केलो (38) को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ […]
कोलकाता : वर्ष 2010 में घर में हुए पारिवारिक विवाद के कारण बदले के इरादे से बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थ रेंज रोड में रहनेवाले व्यापारी नूर मोहम्मद (40) की गोली मार कर हत्या की गयी थी. रविवार को इस मामले में उसके बिजनेस पार्टनर शमीम अख्तर उर्फ केलो (38) को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में इसका खुलासा हुआ.
उसके बयान के आधार पर पुलिस ने सोमवार को शार्प शूटर समेत तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख मोइनुद्दीन उर्फ राज, खुर्शीद आलम उर्फ चिंटू और मोहम्मद सलाउद्दीन हैं. उनके पास से पुलिस को लोडेड सिक्सर रिवाल्वर, तीन 8 एमएम रिवॉल्वर व दो कारतूस के अलावा दो ब्लैक धारदार चाकू बरामद किये गये हैं. वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सोमवार को अदालत में पेश करने पर तीनों को 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
परिवारिक विवाद में हुई थी मारपीट
डीसी (इएसडी) देवस्मिता दास ने बताया कि बेनियापुकुर इलाके में काफी पहले नूर मोहम्मद व मोहम्मद सलाउद्दीन एक साथ एक ही मकान में रहते थे. वर्ष 2010 में नूर ने पारिवारिक झमेले में सलाउद्दीन के साथ मारपीट की थी. इस दौरान उसने सलाउद्दीन की मां के साथ बदसलूकी कर उनका अपमान भी किया था. इसके बाद से दोनों में दूरियां बढ़ती चली गयीं. तब से उसने मन में नूर से बदला लेने की ठान ली थी और उसके बाद से वह मौके की तलाश में था. हाल ही में उसने देखा कि नूर अपने बिजनेस पार्टनर शमीम अख्तर उर्फ केलो की बातों-बातों में पिटाई करता था. यह देख कर उसने शमीम को अपने बदले की बात बता कर उसी बहाने खुद भी बदला ले लेने का प्रस्ताव दिया. नूर की मौत के बाद दोनों ने एक साथ बिजनेस पार्टनर बन कर व्यापार शुरू करने का फैसला किया. इसके बाद से पूरी साजिश रच डाली और शेख मोइनुद्दीन उर्फ राज और खुर्शीद आलम उर्फ चिंटू नामक दो युवकों को नूर के कत्ल की सुपारी दे दी.
शार्प शूटर को दी सुपारी
गिरफ्तार आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि साजिश के तहत शुक्रवार की रात शमीम अख्तर ने नूर के घर में जाकर माल आने की जानकारी दी और उसे देख लेने की बात कहते हुए वह नूर को लेकर घर से बाहर आ गया. इसके बाद शमीम नूर के साथ मल्लिक बाजार में उसी जगह खड़ा हुआ, जहां उसे गोली मारने के लिए शेख मोइनुद्दीन उर्फ राज और खुर्शीद आलम उर्फ चिंटू पहले से बाइक पर वहां खड़े थे. इसके बाद मौका देखते ही राज ने नूर को गोली मार दी और खुर्शीद आलम उर्फ चिंटू की बाइक पर वहां से भाग निकला. इसके बाद जांच में शक होने पर शमीम अख्तर उर्फ केलो से पूछताछ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पूरे मामले का खुलासा होते ही वारदात में इस्तेमाल हथियार व अन्य हथियार के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया.
देवस्मिता दास ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बयान में कत्ल की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर व बाइक को भी इनके पास से जब्त कर लिया गया है. इस घटना में उनके साथ और कोई जुड़ा था या नहीं, इसके बारे में पूछताछ कर इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है.
ज्ञात हो कि बेनियापुकुर इलाके में भवन निर्माण सामग्री सप्लाई करने के व्यापारी नूर मोहम्मद की शुक्रवार रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जांच में सबूत के आधार पर उसके बिजनेस पार्टनर शमीम अख्तर उर्फ केलो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले को सुलझा लिया.