राजनीतिक हिंसा के लिए तृणमूल जिम्मेदार : सलीम
कोलकाता: विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी. इसमें माकपा समेत अन्य वामपंथी और विपक्षी दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है. यह कहना है माकपा सांसद मोहम्मद सलीम का. वह मंगलवार को वीरभूम जिले के सिउड़ी में राजनीतिक हिंसा के […]
कोलकाता: विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी. इसमें माकपा समेत अन्य वामपंथी और विपक्षी दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है.
यह कहना है माकपा सांसद मोहम्मद सलीम का. वह मंगलवार को वीरभूम जिले के सिउड़ी में राजनीतिक हिंसा के शिकार वामपंथी कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि चुनाव में तृणमूल को वोट नहीं देने वालों को चिन्हित करने का अभियान चलाया जा रहा है और उनपर हमले किये जा रहे हैं.
ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम है. इतना ही नहीं वामपंथी समर्थकों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. इसके खिलाफ वाम पार्टियों का आंदोलन जारी रहेगा.