पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का किया विरोध, श्रमिक संगठनों ने निकाली विरोध रैली
कोलकाता. केंद्र सरकार की नीतियों और पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली धर्मतल्ला के वाइ चैनल के निकट से निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए काॅलेज स्क्वायर के निकट समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व […]
रैली का नेतृत्व माकपा नेता रॉबिन देव, सीटू नेता दीपक दासगुप्ता, एटक के रंजीत गुहा व इंटक के रमेन पांडेय ने किया. इसके अलावा रैली में सीटू, आइएनटीयूसी, एटक, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एचएमएस, 12 जुलाई कमेटी, मर्केनटाइल फेडरेशन, बीएसएनएलइयू, एसइआरएमयू, बीइएफआइ के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आरोप के अनुसार भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीति जनविरोधी है. पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से महंगाई और बढ़ेगी. आम लोगों पर और आर्थित दबाव होगा. उन्होंने केंद्र सरकार की नीति की आलोचना करते हुए पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ोतरी के मसले पर तृणमूल सरकार की खामोशी पर भी सवाल उठाये गये हैं. रैली के दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह ने 12 सूत्री मांगों को लेकर दो सितंबर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान भी किया है. सीटू की ओर से कहा गया है कि 24 जून को महानगर में श्रमिक संगठनों की ओर से सम्मेलन भी किया जायेगा. सम्मेलन में 12 सूत्री मांगों के बारे में चर्चा के साथ प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी.