अस्पताल में तोड़फोड़, सात घायल

कोलकाता: मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को लेकर चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना शनिवार दोपहर को अस्पताल परिसर में घटी. इस घटना में अस्पताल के अंदर मौजूद पुलिस कियोस्क के अलावा पुलिस के रहने के जगह में भी तोड़फोड़ किया गया. मरीज के परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 8:28 AM

कोलकाता: मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को लेकर चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना शनिवार दोपहर को अस्पताल परिसर में घटी.

इस घटना में अस्पताल के अंदर मौजूद पुलिस कियोस्क के अलावा पुलिस के रहने के जगह में भी तोड़फोड़ किया गया. मरीज के परिजनों के मुताबिक बीस दिन पहले बेनियापुकुर के रहने वाले परवेज आलम को सुगर के रोग के कारण चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया था. शनिवार को खाना लेकर उसकी बेटी हीना परवेज उनके पास जा रही थी, तभी सुरक्षागार्ड ने उसे रोका जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हुई.

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान एक ग्रीन पुलिस व एक महिला पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह अचेत हो गयी. इसके बाद उसे भी अस्पताल में भरती किया गया. इसकी खबर फैलने पर इलाके के लोग वहां पहुंचे और पुलिस कियोस्क में तोड़फोड़ की. दोनों तरफ से हुए हंगामे में दो पुलिस कर्मी व पांच लोग घायल हुए है. इस मामले में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि घटना के बाद किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी.

पार्किग को लेकर बऊबाजार में हंगामा, दो घायल
पार्किग करने को लेकर बऊबाजार के हरिण बाड़ी लेन में दो ग्रुप आपस में उलझ पड़े. घटना शुक्रवार देर रात की है. बऊबाजार थाने के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को हरिण बाड़ी लेन में एक परिवार के शादी का कार्यक्रम चल रहा था. शादी में कई लोग गाड़ियों से आये थे. इसी दौरान सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों का विवाह में शामिल लोगों के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद बाहरी लोगों ने 40 से 50 अन्य लोगों को साथ लेकर वारदात स्थल पर आ धमके और दो ग्रुप में काफी देर तक मारपीट हुई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस मामले में दो लोग घायल हो गये. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया.

गैस टंकी बैठाने को लेकर झड़प, 28 गिरफ्तार
एक पेट्रोल पंप में गैस की टंकी बैठाने को लेकर लेक इलाके के मोती लाल नेहरू क्रासिंग पर शनिवार दोपहर को कुछ लोगों द्वारा पेट्रोल पंप के मालिक के साथ झड़प हो गया. जिसके बाद वे टंकी नहीं बैठाने देने को लेकर सड़क अवरोध कर दिये. इस घटना के बाद पुलिस अवरोध हटाने पहुंची तो उस पर पथराव किया गया. इसमें एक एसआइ समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version