कॉलेजों में टीएमसीपी की जीत

बालुरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर व वंशीहारी कॉलेज में एसएफआइ द्वारा नामांकन फॉर्म जमा नहीं देने के कारण बिना किसी चुनाव के तृणमूल छात्र परिषद ने जीत हासिल कर ली. शुक्रवार शाम चार बजे तक नामांन पत्र जमा देने करने की अंतिम तिथि थी. निर्धारित समय के बाद भी दोनों कॉलेजों के विपक्षियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 8:30 AM

बालुरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर व वंशीहारी कॉलेज में एसएफआइ द्वारा नामांकन फॉर्म जमा नहीं देने के कारण बिना किसी चुनाव के तृणमूल छात्र परिषद ने जीत हासिल कर ली.

शुक्रवार शाम चार बजे तक नामांन पत्र जमा देने करने की अंतिम तिथि थी. निर्धारित समय के बाद भी दोनों कॉलेजों के विपक्षियों को नामांकन पत्र जमा करते नहीं देखा गया.

जिस कारण दोनों कॉलेजों में ही टीएमसीपी ने परचम लहरा दिया. शुक्रवार शाम को टीएमसीपी समर्थकों ने गुलाल लगाकर व आतिशबाजी जलाकर हरिरामपुर व वंशीहारी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला. हरिरामपुर में ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नेता व जिला परिषद के के नेता शुभाशीष पाल के नेतृत्व में टीएमसीपी समर्थकों ने विजय रैली निकाली.

श्री पाल ने कहा कि नगरपालिका में जीत हासिल करने के बाद छात्र संसद चुनाव में भी तृणमूल की जीत बरकरार रही. विपक्षी अपना हार निश्चित जानकर नामांकन पत्र जमा नहीं किया. एसएफआइ के जिला सचिव तापस मंडल ने कहा कि कॉलेजों में एक अणतांत्रिक व्यवस्था कायम कर तृणमूल छात्र परिषद ने जीत हासिल की है. छात्रों को डराकर मतदान से परे किया गया.

Next Article

Exit mobile version