प्रमोटर पर अधेड़ दंपती की जमीन हड़पने का आरोप

कोलकाता. आनंदपुर इलाके के माकड़दाह में एक जमीन पर प्रमोटर द्वारा कब्जा करने व उसके मालिक दो वृद्ध दंपती को धमकाने का अारोप सुकुमार मंडल नामक एक प्रमोटर पर लगा है. कथित जमीन के मालिक परेश देबनाथ (70) का आरोप है कि बाइपास इलाके के आनंदपुर में उन्होंने वर्ष 2002 में एक डेढ़ कट्ठे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 1:29 AM
कोलकाता. आनंदपुर इलाके के माकड़दाह में एक जमीन पर प्रमोटर द्वारा कब्जा करने व उसके मालिक दो वृद्ध दंपती को धमकाने का अारोप सुकुमार मंडल नामक एक प्रमोटर पर लगा है. कथित जमीन के मालिक परेश देबनाथ (70) का आरोप है कि बाइपास इलाके के आनंदपुर में उन्होंने वर्ष 2002 में एक डेढ़ कट्ठे का प्लॉट खरीदा था. इतने वर्ष के बाद अचानक उन्हें पता चला कि उनकी जमीन स्थानीय प्रमोटर द्वारा किसी तीसरे को बेच दी गयी है.

इसके कारण नये मालिक अपना कब्जा कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद वह अपनी जमीन पर पत्नी सरस्वती देबनाथ के साथ अस्थायी कमरा बनाकर रहने लगे. उनका आरोप है कि बुधवार रात को कुछ अज्ञात बदमाश वहां आये और उनके प्लॉट के आसपास दी गयी बाउंड्री को तोड़ दिया और वहां से उन दोनों को चले जाने की धमकी दी.

नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी उन्हें अज्ञात बदमाशों ने दी. इसके बाद गुरुवार को दोनों आनंदपुर थाने पहुंचे औैर प्रमोटर व अज्ञात लोगों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में आरोपी प्रमोटर सुकुमार मंडल का कहना है कि यह जमीन उसी की है. दंपती जबरदस्ती अपना हक जता रहे हैं. हमले व धमकी के आरोप को उसने बेबुनियाद बताया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version