विपक्ष के नेताओं ने खो दिया है मानसिक संतुलन : पार्थ

कोलकाता. राज्य के संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम जो कर रहे हैं, विरोधी दल कहते हैं कि वह उनके शासनकाल में हुआ था. विपक्ष के नेताओं का बयान हास्यास्पद है. ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. मूल्यवृद्धि पर विधानसभा में बहस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:48 AM
कोलकाता. राज्य के संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम जो कर रहे हैं, विरोधी दल कहते हैं कि वह उनके शासनकाल में हुआ था. विपक्ष के नेताओं का बयान हास्यास्पद है. ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

मूल्यवृद्धि पर विधानसभा में बहस की मांग खारिज करते हुए कहा कि ममता बनर्जी देश की पहली मुख्यमंत्री हैं, जो मूल्य वृद्धि एवं डीजल-पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरी थीं. राज्य सरकार मूल्य वृद्धि पर चिंतन कर रही है. प्रत्येक 15 दिन पर टास्क फोर्स की बैठक होगी. विरोधी दलों की मांग इतनी निराधार है कि राज्यपाल ने भी समय नहीं दिया. मात्र आठ पेज में राज्यपाल का अभिभाषण है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल वास्तव ‘प्लेयिंग विथ द गैलेरी’.

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के लिए 12 घंटा आवंटित किया गया है. इस दौरान विपक्षी दल मूल्य वृद्धि का मुद्दा उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कल ही मूल्य वृद्धि को लेकर बैठक की है तथा मंत्री व अधिकारियों को बाजारों का दौरा करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version