वाहनों में लगायी आग
रानीगंज : रानीगंज नगरपालिका अंतर्गत शिशु बागान क्षेत्र में शनिवार की रात सामाजिक तत्वों द्वारा एक घर के बाहर रखे एक स्पार्क कार व स्कूटर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह शिशु बागान के कोड़ा पाड़ा में अमित दे की स्कूटर व नजरूल प्रतिमा के समीप खड़ी अनिमेष […]
रानीगंज : रानीगंज नगरपालिका अंतर्गत शिशु बागान क्षेत्र में शनिवार की रात सामाजिक तत्वों द्वारा एक घर के बाहर रखे एक स्पार्क कार व स्कूटर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह शिशु बागान के कोड़ा पाड़ा में अमित दे की स्कूटर व नजरूल प्रतिमा के समीप खड़ी अनिमेष नायक की स्पार्क कार को जली हुई अवस्था में लोगों ने देखा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में असामाजिक तत्वों ने दोनों वाहनों में आग लगा दिया. इस संबंध में वाहन मालिकों ने रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.