उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी हुई बेहतर : सिग्रीवाल
कोलकाता : नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आम जनता के मुद्दे उठाये. ऐसे काम किये जिस बारे में अन्य प्रधानमंत्रियों ने कभी सोचा भी नहीं था. इसका एक उदाहरण है-उज्जवला योजना. गांव की एक गरीब महिला लकड़ी के चूल्हा पर खाना बनाते अपनी सारी जिंदगी गुजार देती थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने […]
कोलकाता : नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आम जनता के मुद्दे उठाये. ऐसे काम किये जिस बारे में अन्य प्रधानमंत्रियों ने कभी सोचा भी नहीं था. इसका एक उदाहरण है-उज्जवला योजना. गांव की एक गरीब महिला लकड़ी के चूल्हा पर खाना बनाते अपनी सारी जिंदगी गुजार देती थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसी माताओं और बहनों के बारे में सोचा.
उनके लिए उज्जवला योजना शुरू की. आज बीपीएल कार्ड वाले परिवार की महिलाओं को गैस चूल्हा उपलब्ध दिया जा रहा है. ये बातें भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहीं. वह शनिवार को महानगर के कई कार्यक्रम में शामिल हुये. भाजपा सरकार की उपलब्धियां बतायी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने गत वर्ष में तीन करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिये. आगामी समय में पांच करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है.
इतना बड़ा निर्णय 50 वर्ष में किसी सरकार ने नहीं लिया. हाल में देश के विभिन्न राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाभ मिला. असम में भाजपा की सरकार बनना और बंगाल में वोट प्रतिशत बढ़ना इसका संकेत है कि 2017 में होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव में कमल जरूर खिलेगी. मौके पर राहुल सिंह, अवधेश सिंह मौजूद थे.