नालंदा पत्रिका का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न
कोलकाता : शनिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय के दरभंगा हॉल में नालंदा पत्रिका का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर राज्य के सूचना प्रौद्योिगकी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री ब्रात्य बसु ने नालंदा पत्रिका का लोकार्पण किया. समारोह में बुद्ध पर स्वचरित कविताओं का पाठ हुआ और अध्यापिका डॉ आशा दास की स्मरण सभा भी आयोजित […]
कोलकाता : शनिवार को कलकत्ता विश्वविद्यालय के दरभंगा हॉल में नालंदा पत्रिका का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर राज्य के सूचना प्रौद्योिगकी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री ब्रात्य बसु ने नालंदा पत्रिका का लोकार्पण किया. समारोह में बुद्ध पर स्वचरित कविताओं का पाठ हुआ और अध्यापिका डॉ आशा दास की स्मरण सभा भी आयोजित हुई.
मौके पर समाजसेवा के लिए भूतनाथ पाणिग्रहि, कवि प्रकाश कुसुम बरूआ, कवि अरूपरतन चौधरी, कवि देवतनु माझी, डॉ दीपक दत्त, जयदत्त बरूआ, विनयभूषण बरूआ, रेखा तालुकदार, दीपिका बरूआ, प्रतिमा बरूआ, डॉ उषा बरूआ, शीलादेवी चौरसिया, एमिली बरूआ, स्निग्धा बरूआ, यशोधरा राय चौधरी आिद को सम्मानित किया गया. समारोह को सफल बनाने में तापस बैद्य व नालंदा के संपादक सुमनपाल भिक्षु की प्रमुख भूमिका रही.