265 स्कूलों में लगाये गये वाटर टैंक
कोलकाता : राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सुंदरवन व जंगलमहल में छात्रों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए वहां के 265 से भी अधिक स्कूलों में वाटर टैंक लगाये गये हैं. पोलिफोम ने अपने ग्रामीण विकास पहल के तहत यह अभियान चलाया है. पोलिफोम ने आनेवाले समय में पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के […]
कोलकाता : राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सुंदरवन व जंगलमहल में छात्रों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए वहां के 265 से भी अधिक स्कूलों में वाटर टैंक लगाये गये हैं. पोलिफोम ने अपने ग्रामीण विकास पहल के तहत यह अभियान चलाया है. पोलिफोम ने आनेवाले समय में पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान का विस्तार करने की योजना बनायी है.
इस संबंध में पोलिफोम के प्रबंध निदेशक हेमंत जैन ने बताया कि इस संबंध में वह पूर्वी भारत में स्थित इन तीनों राज्यों से बात कर रहे हैं और इसके अलावा केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास विभाग और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) से भी संपर्क साधा है, ताकि इस योजना को अधिक से अधिक गांवों तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल की समस्या अभी भी बनी हुई है, इसलिए संस्थान राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिल कर कार्य करना चाहता है.
उन्होंने बताया कि इन वाटर टैंकों का निर्माण बैलून तकनीकी से किया गया है, जिससे इसका उत्पादन खर्च सामान्य वाटर टैंक से 35 प्रतिशत कम है, लेकिन इसमें पानी स्टोर करने की क्षमता 25 प्रतिशत अधिक है.